बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (सौ. सोशल मीडिया)
Top Medical Colleges 2025: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए सही कॉलेज का चुनाव करना सबसे अहम होता है। फिलहाल देश में नीट यूजी काउंसलिंग 2025 जारी है। ऐसे में हजारों छात्र का सपना होता है कि उसे बेस्ट कॉलेज मिले। सही फैसला लेने के लिए उस कॉलेज के बारे में जानना जरूरी है। ऐसे में हम आपको कुछ यूपी के कुछ ऐसे कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में टॉप पर हैं। जहां कॉलेज रिसर्च, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और करियर ग्रोथ सभी बेस्ट है।
बता दें कि NIRF (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) भारत सरकार की पहल है जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की क्वालिटी को आंकने और रैंकिंग देने के लिए बनाई गई है। जिसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटी का वैल्यूशन रिसर्च और पब्लिकेशन, फैकल्टी क्वालिटी, रिसार्सेज, फैसिलिटी और छात्रों के प्लेसमेंट के आधार पर रैंक किया जाता है। इससे छात्रों को सही कॉलेज चुनने में मदद मिल सकती है।
लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्पेशलाइज्ड पोस्टग्रेजुएट मेडिकल ट्रेनिंग और रिसर्च के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको हाई क्वालिटी फैकल्टी और हाइटेक लैब मिलेगी। इस कॉलेज में छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के बेहतर अवसर मिलते हैं। इस कॉलेज की एनआईआरएफ स्कोर 70.9 है और ऑल इंडिया में यह 5 नंबर है।
भारत के सबसे पुराने और टॉप मेडिकल कॉलेज में बीएचयू का नाम शामिल है। यहां ओवरऑल एजुकेशन, क्लिनिकल ट्रेनिंग और रिसर्च के बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। इस कॉलेज में छात्रों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है। मेडिकल फील्ड के लिए यह कॉलेज बेस्ट है। इसकी ऑल इंडिया रैंक 6 है।
यह भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग में अब तक के रिकॉर्ड एडमिशन, कॉलेजों में खुशी की लहर, मुंबई का दूसरा स्थान
लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी सरकारी कॉलेज है जहां लोग अपने हाई लेवल एमबीबीएस और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आते हैं। यहां अनुभव फैकल्टी और आधुनिक मेडिकल लैब्स हैं। यहां एडमिशन पाने वाले छात्र सरकारी हॉस्पिटल का एक्सपीरिएंस लेकर अपना करियर मजबूत करते हैं। यह कॉलेज ऑल इंडिया में 8 नंबर पर है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय मेडिकल कॉलेज है। यह जगह मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा और क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, रिसर्च, क्लिनिक ट्रेनिंग के अवसर, फैकल्टी गाइडेंस और छात्र विकास प्रोग्राम होते हैं। यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में 58.82 स्कोर करता है और इसका ऑल इंडिया रैंक 29 है।