एम्स (सौ. सोशल मीडिया )
AIIMS MBBS Exam: भारत के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एम्स से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। एम्स में एमबीबीएस 2024 की बैच के 125 स्टूडेंट्स में से 83 स्टूडेंट्स इंटरनल एग्जाम में फेल हो गए हैं।
ये स्टूडेंट्स इस समय सेकेंड सेमेस्टर में हैं। बताया जा रहा है कि ये स्टूडेंट्स कम से कम 2 सब्जेक्ट में फेल हुए हैं। ये रिजल्ट इंटरनल एग्जाम का है, जो कि सेकेंड सेमेस्टर की फाइनल एग्जाम से पहले लिया जाता है। स्टूडेंट्स के खराब रिजल्ट के बाद एम्स में सनसनी फैल गई है। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स के फेल होने के मामले फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स से सामने आए हैं। इन सब्जेक्ट्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को डायरेक्टर ने तलब कर लिया है।
बताया जाता है कि एम्स में इन दिनों एमबीबीएस 2024 की बेच के सेकेंड सेमेस्टर की इंटरनल एग्जाम चल रही हैं। इसमें फाइनल एग्जाम से पहले तैयारियों पर नजर रखी जाती है। इसके एग्जाम एक हफ्ते पहले जारी हुए है। इसमें बैच के 125 स्टूडेंट्स में से 94 फिजियोलॉजी में, 78 बायोकेमेस्ट्री और 13 एनाटॉमी में फेल हो गए हैं। इनमें से 83 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो कम से कम दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं।
एम्स के 6 साल में पहली बार एमबीबीएस स्टू़डेंट्स का इतना खराब परफॉर्मेंस सामने आया है। फिजियोलॉजी में 125 में से 94 स्टूडेंट्स का फेल होना चर्चा का बड़ा विषय है। एम्स में इस तरीके के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बातें हो रही हैं। फिजियोलॉजी में कुछ स्टूडेंट्स तो 100 में से 25 मार्क्स भी नहीं पा सके हैं। ये मामला कार्यकारी निदेशक डॉ विभा दत्ता तक पहुंचा है। उन्होंने फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को मामले पर तुरंत संज्ञान के लिए कहा है। उनसे इतनी संख्या में स्टूडेंट्स के फेल होने का कारण पूछा गया है। दोनों हेड ऑफ द डिपार्टमेंट के पास इसका कोई जवाब नहीं था।
ये भी पढ़ें :- कहीं खतरे में तो नहीं आपकी नौकरी, AI को लेकर माइक्रोसॉफ्ट स्टडी में हुआ खुलासा
आपको बता दें कि एम्स का मतलब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है। ये भारत में मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट है। एम्स राष्ट्रीय दृष्टिकोण से भारत के सबसे अहम मेडिकल संस्थानों में से एक है।