फाइल फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र में 11 फरवरी से बाेर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसके पहले राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों में तैयारियां पूरी हो गई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की 11 फरवरी से तो कक्षा 10वीं की 21 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है। इस परीक्षा नकलमुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग तैयार हो गया है।
नकल के मामले रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न तरह की उपाययोजना की जा रही है। ऐसे में राज्य के सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस संदर्भ में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे ने राज्य के सभी शिक्षाधिकारियों को पत्र भिजवाया है।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। नकल की दृष्टि से नामी परीक्षा केंद्र शिक्षा विभाग के रडार पर हैं। ऐसे में अब शिक्षा मंडल पुणे द्वारा परीक्षा नकलमुक्त करने के लिए नई एडवाइजरी जारी की हैं।
जिनमें प्रमुखता से राज्य के संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर परीक्षा पूरी तरह काॅपीमुक्त करने के लिए विशेष उपाययोजना की गई है। इसके तहत संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी। शिक्षा मंडल के इस निर्णय से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की अब खैर नहीं है, ऐसी बात कही जा रही है।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा जारी किये गये पत्रक में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा केंद्र के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉडिंग की जाएगी। वहीं परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक सुविधा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
राज्य के सभी जिलों में सभी विभाग और कर्मचारियों की सहायता से कॉपीमुक्त परीक्षा लेने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर उड़नदस्ते तैनात किये जाएंगे। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर दायरे में जेरॉक्स सेंटर परीक्षा कालावधि में बंद रखे जाएंगे। वहीं संबंधित परीक्षा केंद्र परिसर में धारा 144 लागू की जाएगी। इसके अलावा अन्य मार्गदर्शन सूचना दिये गये है।