पंजाब किंग्स के मालिक मोहित बर्मन (सौ. डिजाइन फोटो )
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी ने काफी सुर्खियां बटौरी है। हालांकि आज हम टीम के परफॉर्मेंस की नहीं बल्कि टीम के उस मालिक की बात करने जा रहे हैं, जिनकी एंट्री से टीम की किस्मत ही पलट गई हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि हम नेस वाडिया की बात कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। आज हम ना तो नेस वाडिया की बात कर रहे हैं और ना ही प्रीति जिंटा की। हम बात कर रहे हैं टीम के असली मालिक की। जिन्होंने आईपीएल फाइनल हारने के बाद भी 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली हैं। आइए आपको बताते हैं कि पंजाब किंग्स के असली मालिक का नाम क्या हैं? और हारने के बाद भी उन्होंने 1400 करोड़ कैसे कमा लिए हैं?
पंजाब किंग्स में कई लोगों की शेयर होल्डिंग है। जिसमें नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और कई नामचीन लोगों के नाम शामिल हैं। लेकिन इस टीम में ऐसे ग्रुप की भी हिस्सेदारी है, जिसकी कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल देश का हर व्यक्ति करता है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं डाबर ग्रुप की। जिसके पास पीबीकेएस की 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि डाबर ग्रुप के चेयरमैन का नाम मोहित बर्मन है। आज की तारीख में वे इस फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। इस टीम में नेस वाडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत की हैं, इसके अलावा करण पॉल के पास बची हुई 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
मुंह के बल गिरेगा पाकिस्तान, भारत सरकार के इस फैसले से लगेगा पड़ोसी देशों को 440 वॉट का झटका
सबसे खास बात तो ये है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच हारने के बाद भी पंजाब किंग्स के मालिक यानी डाबर ग्रुप ने तगड़ी कमाई की है। डाबर ने शेयर मार्केट बंद होने से कुछ देर पहले 1400 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई कर ली है। आज डाबर ग्रुप के मार्केट कैपिटल में जबरदस्त उछाल देखने के लिए मिल रहा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, डाबर का मार्केट कैप 1 दिन पहले ही 86,112.65 करोड़ रुपये पर था, लेकिन फाइनल हारने के बाद ये बढ़कर 87,540.48 करोड़ रुपये पर आ गया है। जिसका सीधा मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैपिटल में 1,427.83 करोड़ का भारी इजाफा हुआ है।