वॉलमार्ट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : अमेरिका के रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अपने ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए भारत में भी कारोबार कर सकती है। वॉलमार्ट ने भारत से 10 अरब डॉलर का सामान मंगाने के टारगेट को पूरा करने के लिए भारत में सप्लायर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
वॉलमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ डग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि वॉलमार्ट ने पिछले कुछ सालों में भारत से अपनी खरीद बढ़ा दी है और वह इस प्रगति से उत्साहित है। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सालों में आप देख सकते हैं कि स्थिति कैसे बदल रही है और यह वास्तव में व्यापक और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है।
बेंटनविले मुख्यालय वाली रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने साल 2027 तक भारत से 10 अरब अमेरिका डॉलर के प्रोडक्ट्स मंगाने का टारगेट रखा है जिसका मकसद अप्रैरल, फूड, टॉय्स और अन्य कैटेगरी में एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा है कि शुरुआत में, हम यहां से लिमिटेड कैटेगरी के प्रोडक्ट्स ले रहे थे, लेकिन अब हम इसका विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं।
सीईओ ने कहा है कि इसमें काफी ग्रोथ हुई है और अब हमारा टारगेट इसे हर साल 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है, जो वास्तव में एक बड़ा आंकड़ा है और सप्लायर्स कम्यूनिटी के साथ मिलकर हम इसे प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।
डग मैकमिलन दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने वॉलमार्ट की भारत में विकास गाथा का उल्लेख किया जिसमें एक्सपोर्ट, डिजिटल इनोवेशन, समावेशी सप्लाई चेन का निर्माण व समुदायों को सशक्त बनाना शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने कुछ विक्रेताओं से भी बातचीत की जिन्हें सप्लायर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम वॉलमार्ट ग्रोथ के अंतर्गत ट्रेन किया है।
शादी से पहले पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में जानें, हर महीने आएगी फिक्स्ड इनकम
अपनी ई-कॉमर्स यूनिट फ्लिपकार्ट और डिजिटल पेमेंट सोल्यूशन फोनपे के बारे में सीईओ मैकमिलन ने कहा है कि इन बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमारी टीम ने सालों से जो कुछ किया है, वह प्रेरणादायक है। वॉलमार्ट ने पिछले साल कहा था कि उसने अपने ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए पिछले 20 सालों में इंडियन मार्केट से 30 अरब डॉलर से ज्यादा का सामान मंगाया है। वॉलमार्ट दो दशकों से ज्यादा समय से भारत में है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)