पोस्ट ऑफिस स्कीम (सौ. फाइल फोटो )
अगर आप शादी शुदा हैं या जल्द ही शादी करने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी अहम हो जाती है। आप भी यदि शादी के बाद एक सिक्योर और नियमित इनकम ऑफ सोर्स चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम काम की साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम ऐसे जोड़ों के लिए है, जो शादी के बाद मिलकर एक स्टेबल फाइनेंशियल फ्यूचर प्लानिंग करना चाहते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी सेविंग स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने में एक निश्चित ब्याज की राशि मिलती है। ये स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनायी गई है, जो अपने पैसे का सिक्योर इंवेस्टमेंट में लगाकर हर महीने फिक्स्ड इनकम पाना चाहते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही अकाउंट खोले जा सकते हैं। ऐसा अक्सर देखा जाता है कि शादीशुदा कपल्स अक्सर मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं, ऐसे में वो ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं और हर महीने में ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत के सालाना आधार पर ब्याज दर लागू है। ये स्कीम 5 साल में मैच्योर होती हैं। अगर आप सिंगल अकाउंट खोल रहे हैं, तो इसमें आप 9 लाख रुपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं। हालांकि अगर आप ज्वाइंट अकाउंट में निवेश करने का बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको 15 लाख रुपये की राशि इंवेस्ट करना होगा। इसमें आप मिनिमम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं।
अगर आप ज्वाइंट अकाउंट के माध्यम से 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो इसपर आपको 1,11,000 रुपये सालाना ब्याज के तौर पर मिलेंगे। जिसके आधार पर आपको 9,250 रुपये मासिक इनकम के तौर पर मिलेंगे।
अगर आप इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के माध्यम से 9,00,000 रुपये निवेश करते हैं, तो इसके आधार पर आपको इस स्कीम के अंतर्गत 66,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। साथ ही अगर मासिक तौर पर देखें, तो इसमें आपको 5,550 रुपये प्रति माह मिल सकते हैं।
अब महंगा हो जाएगा रेल का सफर, इंडियन रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति सिंगल अकाउंट के लिए इस स्कीम का फायदा उठा सकता हैं। मैक्सिमम 3 व्यस्क मिलकर ज्वाइंट ए और ज्वाइंट बी टाइप अकाउंट खोल सकते हैं। माता-पिता या अभिभावक भी माइनर के नाम पर ये अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के नाबालिक भी अपने नाम का अकाउंट खोल सकते हैं।