प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। संगठन जल्द ही EPFO 3.0 लॉन्च कर सकता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी है। इस सुविधा के जरिए ईपीएफ मेंबर्स को कई कई बेनिफिट्स मिलेंगे और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से छुट्टी मिल जाएगी। लेकिन कई लोग जानना चाहते हैं कि EPFO 3.0 क्या है? आइए समझते हैं।
केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में ईपीएफओ का 3.0 वर्जन आने वाला है। यह एक डिजिटल सिस्टम होगा, जिसके तहत ईपीएफओ का कामकाज भी अब बैंक के जैसे होगा। इसकी मदद से PF का पैसा बिना किसी झंझट के सीधे ATM से निकाल सकेंगे। ईपीएफओ सदस्य अपने सारे काम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए कर सकेंगे।
मनसुख मांडविया ने कहा कि अब पीएफ का पैसे निकालने के लिए लोगों को न तो ईपीएफ कार्यालयों के चक्कर काटने होंगे और न ही एम्प्लॉयर के पास जाना होगा। EPFO 3.0 के तहत पीएफ का पैसा अब पूरी तरह से आपके कंट्रोल में होगा और आप जब चाहे ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। अब तक पीएफ निकालने के लिए फार्म भरने पड़ते थे। HR से साइन कराना पड़ता था।
Enhancing Social Security ! 🇮🇳 Inaugurated & laid the foundation stone for 3 key EPFO projects alongwith my cabinet colleague @kishanreddybjp in Hyderabad, Telangana, marking a significant step in modernizing EPFO infrastructure. Soon, we will introduce EPFO 3.0 reforms that… pic.twitter.com/QSXSWbbmCM — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 6, 2025
लेकिन अब EPFO 3.0 के तहत आप अपने बैंक अकाउंट की ही तरह अपने पीएफ अकाउंट से जब चाहे तब पैसे निकाल सकेंगे। यानी कि अब चंद सेकेंड में पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इस ऐप के जरिए आप जब चाहे पीएफ स्टेटस या बैलेंस चेक कर सकते हैं, क्लेम सेटलमेंट कर सकते हैं। यानी कि EPFO 3.0 के जरिए कागजी कार्रवाई से छुट्टी मिल जाएगी।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
केंद्रीय श्रम मंत्री ने आगे कहा कि EPFO लाभार्थी आज किसी भी बैंक में जाकर अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। पहले किसी भी ईपीएफओ सदस्य को Claim Transfer के लिए बहुत सारी फ़ॉर्मालिटी करनी पड़ती थी, उससे भी लोगों को मुक्ति दी जा चुकी है।