शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2024 तमाम चुनौतियों और उतार-चढ़ाव के बावजूद शानदार साबित हुआ है। इस साल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नए मुकाम हासिल किए, अब नया साल शुरू होने वाला है, तो इससे पहले एक्सपर्ट्स ने अगले साल उड़ान भरने की संभावना वाले टॉप शेयरों की लिस्ट और उनके टारगेट शेयर किए हैं, जो निवेशकों को फायदा कराने वाले साबित हो सकते हैं।
इंडियन स्टॉक मार्केट ने इस साल कमाल किया है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2024 में 26,216 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने साल 2025 के लिए अपना अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि यह ग्रोथ अगले साल और उसके बाद भी जारी रहेगी।
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तेजी बीते कुछ महीनों में राज्यों में हुए चुनावों के बाद मजबूत राजकोषीय पहल और राजनीतिक स्थिरता से प्रेरित रहेगी। इसके साथ ही इसमें FY25 के लिए निफ्टी-50 आय प्रति शेयर (EPS) में 7.6% की वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है, जो FY26 में बढ़कर 13.7% हो सकती है। ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार कई शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसके साथ ही इनके नए टारगेट भी पेश किए हैं।
कंपनी का नाम | नया टागरेट प्राइस |
---|---|
श्रीराम फाइनेंस | 3,825 रुपये |
फोर्टिस हेल्थकेयर | 860 रुपये |
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स | 2,195 रुपये |
सिटी यूनियन बैंक | 215 रुपये |
अंबुजा सीमेंट | 675 रुपये |
डोम्स इंडस्ट्रीज | 3,120 रुपये |
एथोस | 3,750 रुपये |
भारती एयरटेल | 1,880 रुपये |
सिप्ला | 1,735 रुपये |
शेयर मार्केट में इन तमाम शेयरों के नए टारगेट प्राइस शेयर करने के साथ ही ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने Buy On Dips पर फोकस करने की सलाह दी है। इसके साथ ही Axis Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिटर्न को अधिकतम करने के लिए इन शेयरों में 12 महीने से अधिक के निवेश की सलाह निवेशकों को दी है।
शेयर बाजार में साल 2024 को तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसके साथ ही ग्लोबल परिस्थियों का असर भी स्टॉक मार्केट में देखने को मिला है। लेकिन इन सबके बावजूद बाजार ने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 8.68 फीसदी, तो वहीं निफ्टी ने 9.34 फीसदी का रिटर्न दिया है और ये लगातार 9वां साल है जब निवेशक फायदे में रहे हैं।