एलन मस्क (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की कुर्सी इस वक्त खतरे में दिखायी दे रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला ने ऑफिशियल तौर पर एक सीईओ की खोज करना शुरू कर दिया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि कंपनी का बोर्ड मस्क के उत्तराधिकारी के लिए एक बड़ी एग्जीक्यूचिव सर्च फर्म से कॉन्टेक्ट में हैं। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या अब एलन मस्क का टेस्ला से पत्ता कटने वाला है?
टेस्ला के शेयर मार्केट में परफॉर्मेंस और नेतृत्व को लेकर इंवेस्टर्स की चिंता बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में टेस्ला के शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है, जिसे इस रिपोर्ट से जोड़ा जा रहा है। कंपनी को तगड़ा झटका तब लगा जब वो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स के मामले में चीन की कंपनी बीवाईडी से पिछड़ गई है। ये टेस्ला के लिए एक बहुत बड़ा इशारा था, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी की सेल्स में गिरावट आयी है।
निवेशकों को इस बात की भी चिंता है कि एलन मस्क कंपनी की बजाय अपनी पॉलिटिकल एक्टिविटी और अन्य व्यवसायों जैसे एक्स यानी पूर्व में ट्विटर या स्पेसएक्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ इंवेस्टर्स को लगता है कि मस्क का ध्यान अब व्हाइट हाउस की पॉलिटिक्स की ओर ज्यादा है, जिससे टेस्ला की लीडरशिप पर इसका असर हो रही है। ऐसे में बोर्ड का यह कदम टेस्ला के फ्यूचर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। नए नेतृत्व की तलाश से कंपनी अपनी गिरती स्थिति को संभालने और ग्लोबल कॉम्पीटिशन में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
एलन मस्क की अमेरिकी सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी डीओजीई के प्रमुख के रूप में भूमिका ने टेस्ला के इंवेस्टर्स के बीच चिंता बढ़ा दी है। उनकी पॉलिटिकल पार्टनरशिप के कारण यूरोप और अमेरिका में टेस्ला के शोरूम और चार्जिंग स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ तकरीबन 292.1 अरब डॉलर है। टेस्ला के सीईओ को बतौर इस पोस्ट के लिए पर 56 बिलियन डॉलर का सैलरी पैकेज मिलेगा, जो कि 4.67 लाख करोड़ रुपये के बराबर है।