टीसीएस सीईओ के कृतिवासन (सौ. डिजाइन फोटो )
मुंबई : भारत की सबसे बड़ी इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल टीसीएस के एमडी और सीईओ की के. कृतिवासन की वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मिलने वाली सैलरी में 4.6 प्रतिशत से बढ़त के साथ 26.52 करोड़ रुपये हो गई है।
टीसीएस के द्वारा मंगलवार को जारी की गई सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ की सैलरी में 4.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। सालाना रिपोर्ट के अनुसार, यह सैलरी कंपनी द्वारा अपने 6.07 लाख कर्मचारियों को दिए जाने वाले एवरेज सैलरी का लगभग 330 गुना है।
रिपोर्ट के अनुसार, कृतिवासन की सैलरी में 1.39 करोड़ रुपये का वेतन, 2.13 करोड़ रुपये के लाभ, भत्ते एवं सुविधाएं तथा 23 करोड़ रुपये का ‘कमीशन’ शामिल है। वहीं मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेकसरिया की टोटल सैलरी में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी के अनुसार, प्रमोशन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में एवरेज ईयरली ग्रोथ 5.5 से 7.5 प्रतिशत के बीच रही। इस साल 1.1 लाख कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि देश में टॉप परफॉर्म करने वाली कंपनियों के मामले में प्रतिशत के अनुसार से भी बढ़ोतरी दोहरे अंक में पहुंच गई। सालाना रिपोर्ट में साथ ही बताया गया कि नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी आरती सुब्रमण्यन को हर महीने 10.8 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिसर्च एंड डेव्हलप्मेंट और इनोवेशन पर 2,630 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह राशि 2,751 करोड़ रुपये थी।
25 जून को बन जाएगी भारत और अमेरिका के बीच बात, अंतरीम ट्रेड डील होने की पूरी संभावना
कंपनी ने बताया कि 6.07 लाख कर्मचारियों में से 2.14 लाख यानी 35 प्रतिशत महिलाएं हैं। साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान यौन उत्पीड़न के 125 मामले सामने आए जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 110 मामले सामने आए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च 2025 के आखिर तक 23 शिकायते लंबित थीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)