टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सियासी उथल-पुछल जारी है, लेकिन इसका भारत पर एक सकारात्मक असर भी होते हुए दिख रहा है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के उत्पन्न इन हालातों के कारण भारत के कपड़ा उद्योग को काफी फायदा होता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण घरेलू बाजार में लिस्टेड टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश पर संकट गहराने के बाद वहां के कपड़ा उद्योग पर काफी बुरा असर होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण वहां की कई टेक्सटाइल कंपनियां भी बंद हो चुकी है। बांग्लादेश के इन हालातों के बाद दुनियाभर के कपड़ा व्यापारी भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहे है। अपने कपड़ा उद्योग से जुड़ी जरूरतें पूरा करने के लिए भारत के व्यापार कर सकते है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हो रहा है, शेयर बाजार में कुछ टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज भी घरेलू बाजार में टेक्सटाइल कंपनियों का बोलबाला दिखा है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश का कपड़ा उद्योग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री में से एक है। बांग्लादेश एक ऐसा देश है, जहां से यूरोप और अमेरिका सहित विश्व के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर कपड़ा एक्सपोर्ट होता है। भारत के कुछ टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश संकट के बीच अगर वहां के कपड़ा उद्योग का 10 प्रतिशत बिजनेस भी भारत में आ जाए, तो इससे भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े :- बांग्लादेश संकट का भारत पर हो रहा असर, कपड़ा इंडस्ट्री के लिए हो सकता है फायदेमंद
इन टेक्सटाइल कंपनियों को हो रहा फायदा
1. SP Apparels Ltd
भारत की इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर ने मार्केट में धूम मचा दी है। शेयर बाजार के खुलते ही शुरूआती कारोबार में इस कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इस बढ़त में गिरावट देखने को मिली है।
2. Kitex Garments Limited
भारतीय शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयरों ने कमाल कर दिया है। बुधवार को शुरूआती कारोबार में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल इस कंपनी के शेयर 264 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहे है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में करीब 16 फीसदी की बढ़ते देखने को मिली थी।
इन कंपनियों के अलावा भी कई अन्य कंपनियां है, जो शेयर बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। बांग्लादेश संकट के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर में अहम बदलाव देखा जा सकता है।