सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Share Market News Today: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर मार्केट के लिए काफी खराब साबित हुआ है। आज के ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही औंधे मुंह गिरते हुए नजर आएं है। आज दोनों ही इंडेक्स खतरे के लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ का असर आज शेयर बाजार में साफ तौर पर नजर आया।
ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और रूसी तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है। यानी अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू हो चुका है। इसका सीधा असर बाजार में दिखा, जहां सेंसेक्स 629 अंकों से ज्यादा गिर गया था जो बाद में 500 तक पहुंच गया और निफ्टी 200 अंकों से अधिक लुढ़क गई।
सुबह 9:48 बजे तक शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स लगभग 647 अंक और एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक नीचे कारोबार कर रहे थे। आज सेंसेक्स 258.52 अंक यानी 0.32% की गिरावट के साथ 81,377.39 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने भी 68.25 अंकों (0.27%) की कमजोरी के साथ 24,899.50 पर ट्रेडिंग की शुरुआत की। गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इसके बाद भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें:- ट्रेड वॉर अलर्ट! US ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ बम, आधी रात से बदल जाएगा खेल
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 5 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि 21 कंपनियों के शेयर गिरावट में लाल निशान पर रहे। वहीं, 4 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले। निफ्टी 50 में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही 50 कंपनियों में से सिर्फ 14 के शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, 35 गिरावट में रहे और 1 कंपनी का शेयर बिना बदलाव के खुला।
सेंसेक्स में टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 0.49% चढ़े, जबकि सनफार्मा के शेयरों में सबसे बड़ी 0.97% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.37%, बजाज फाइनेंस 0.12%, ट्रेंट 0.08% और एसबीआई 0.04% की मामूली बढ़त के साथ खुले। वहीं, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीईएल के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।