
शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार, 13 नवंबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। सुबह 11:08 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 330.43 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,796.94 अंकों पर कारोबार रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 75.85 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,951.65 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप शेयर में उछाल देखने को मिल रही है। जहां ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और यह 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंकिग सेक्टर के शेयरों में भी जमकर खरीदारी नजर आ रही है।
बाजार में तेजी के पीछे कई सारे फैक्टर्स हैं। शटडाउन खत्म होने की उम्मीदों के बीच अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर है। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल आएगा और फिलहाल सभी एग्जिट पोल्स में NDA की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि, शुक्रवार को परिणाम अनुरूप नहीं आने पर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर होगा।
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली कम हुई है और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की खरीदारी लगातार जारी है। Q2 रिजल्ट्स ठीक ठाक ही रहे हैं और यह अपने आखिरी चरण में है। महंगाई कई सालों के न्यूनतम स्तर पर है।
बुधवार को Pfizer, Mamaearth, Asian Paints, Tata Steel, Ashok Leyland, HAL जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आए थे। आज इन स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है। आज Alkem Lab , Bharat Dynamics, Hero Motocorp, NBCC, PG Electroplast, Voltas, GMR Airports जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। ऐसे में आज इन स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मजबूत वैश्विक संकेत से शेयर बाजार में रौनक, हरे निशान में खुला सेंसेक्स; निफ्टी में भी उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG और आईटी इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है। वहीं, मेटल और रियल्टी जैसे इंडेक्स दम दिखा रहे हैं। सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और ICICI बैंक टॉप गेनर्स हैं और इनमें 2.5% तक की तेजी है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स यानी TMCV, इन्फोसिस, Eternal जैसे स्टॉक्स में गिरावट है और इनमें 3% तक की गिरावट देखी जा रही है।






