एशियन पेंट्स (सौ. सोशल मीडिया )
Asian Paints Q1 Result: भारत की सबसे बड़ी पेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स ने आज ही अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी जून महीने के तिमाही नतीजे पेश किए हैं।
इन तिमाही नतीजों के आधार पर जानकारी मिली है कि जून तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर प्रॉफिट में 6 परसेंट का नुकसान हुआ है। इस बार जून महीने की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1110 करोड़ रुपए के लेवल पर रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1170 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
एशियन पेंट्स के जून तिमाही का रिजल्ट जारी होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते शेयर के रेट में 2 परसेंट का उछाल देखने के लिए मिला है। आज के दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 2403 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
ऑपरेशनल से मिलने वाले रेवेन्यू में सालाना आधार पर 0.20 परसेंट की हल्की गिरावट देखने के लिए मिली है और इसी गिरावट के साथ कंपनी का रेवेन्यू 8924 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के समान तिमाही में 9423 करोड़ रुपये के स्तर पर था। एशियन पेंट्स का तिमाही दर तिमाही के आधार पर रेवेन्यू 7 परसेंट से उछलकर दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Share Market में दौड़ी खुशी की लहर, हरे निशान के साथ बंद हुआ बाजार
एशियन पेंट्स कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार के जून महीने की तिमाही में उनका भारत का डेकोरेटिव बिजनेस का वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 3.9 परसेंट से बढ़ा है। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 1.2 परसेंट की गिरावट देखने के लिए मिली है। जून महीने की तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स कंपनी के टॉप लाइन में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट का मुख्य कारण समय से पहले मानसून आना, डिमांड की धीमी रफ्तार और मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता के कारण आयी है। आपको बता दें कि एशियन पेंट्स भारत की दिग्गज पेंट्स कंपनियों में से एक हैं। फिलहाल इस कंपनी को टक्कर देने के लिए बिड़ला कंपनी ने भी अपने नए ब्रांड बिड़ला ओपस को लॉन्च किया है।