(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारती शेयर बाजार में आज गुरुवार, 9 अक्टूबर को फ्लैट शुरुआत देखने को मिल रही है। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार के खुले। ट्रेंडिंग के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 19.49 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 81,754.17 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 5.10 अंक या 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,051.25 पर कारोबार कर कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लॉर्जकैप हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, ऑटो सेक्टर में बीते कुछ दिनों की तरह आज भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। यह इंडेक्स 233.37 अंक या 0.39 प्रतिशत लुढ़क कर 59,009.03 पर पहुंच गया। वहीं बैकिंग सेक्टर में भी 141 अंकों से अधिक की गिरावट नजर आ रही है। यहां आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टॉप पर बना हुआ है।
इस हफ्ते में वैश्विक और घरेलू दोनों ही बाजारों से जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। एक ओर सोने और चांदी की की कीमत लगातार ऑल टाइम हाई को छू रहे हैं तो दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों के दम पर रिकॉर्ड तोड़ उछाल दर्ज की जा रही है। वहीं, भारत में आज से दूसरी तिमाही के रिजल्ट आने की शुरुआत हो रही है, जिसका आगाज IT दिग्गज TCS के नतीजों से होगा। आइए जानते हैं आज के सभी अहम मार्केट ट्रिगर्स, जो बाजार की दिशा तय करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के पहले चरण की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने शांति समझौते पर साइन कर दिए हैं। इस खबर के बाद ग्लोबल मार्केट में थोड़ा पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कदम का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Ratan Tata: रतन टाटा की अधूरी मोहब्बत, चीन-भारत युद्ध ने तोड़ दी शादी की डोर; जानें पूरी कहानी
बीते दिन यानी की बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने 81 करोड़ रुपये की छोटी खरीदारी की, लेकिन नेट स्तर पर 2,184 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों के मुकाबले घरेलू फंड्स (DIIs) ने 330 करोड़ रुपए की खरीदारी की और लगातार 31वें दिन नेट बायर्स बने रहे। घरेलू संस्थागत समर्थन से शेयर बाजार में गिरावट सीमित रही।