(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 6 अक्टूबर को तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेडिंग के साथ सेंसेक्स 118.86 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,326.03 पर पहुंच गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक एनएसई निफ्टी 32.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,926.75 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्ज कैप हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरवाट देखी जा रही है। य ह इंडेक्स 171 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 59,547.85 पर कारोबार कर रहा है। यहां टीवीएस मोटर टॉप पर बनी हुई हैं। बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बड़ी उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण यह इंडेक्स 386 अंकों से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है। इस इंडेक्स में एक्सिस बैंक नंबर-1 पर बनी हुई है।
ट्रिगर्स देखें तो ग्लोबल बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिख रही है, सोना-चांदी, बिटकॉइन और बेस मेटल्स ने नए शिखर छुए हैं, लेकिन FIIs की बिकवाली चिंता का सबब बनी हुई है। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी में गिरावट थी, लेकिन जापान के निक्केई इंडेक्स में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखी। ऐसे में सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को बाजार खुलने से पहले, यहां उन प्रमुख ट्रिगर्स और खबरों पर एक नजर डालते हैं जिन पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों ने एक बार फिर ऑल टाईम हाई को छूआ। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन तेजी के साथ करीब 250 अंक चढ़ा, जबकि नैस्डैक ने रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 60 अंक नीचे बंद दिया। यह भारतीय बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
ये भी पढ़ें: ‘लक्ष्मण रेखा का सम्मान जरूरी’, ट्रेड डील पर जयशंकर का अमेरिका को साफ संदेश; टैरिफ पर दिया जवाब
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 6250 करोड़ रुपये की बड़ी बिकवाली की। यह घरेलू बाजारों के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है, खासकर ऊपरी स्तरों पर। वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 28वें दिन खरीदारी जारी रखी और 490 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। DIIs की खरीदारी बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट दे रही है।