(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार, 5 सितंबर को तेजी का संकेत देखने को मिल रहा है। जहां कारोबार के शुरुआत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। बीएसई का सेंसेक्स ओपनिंग के साथ 278.99 अंक या 0.35 प्रतिशती क उछाल के साथ 80,997.00 अंकों पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टीॉ 73.90 अंक या 0.30 प्रतीशत की हल्की बढ़त के साथ 24,808.20 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सर्विस सेक्टर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है। हालांकि, यह कभी भी लाल निशान में जा सकता है। रियल्टी इंडेक्स भी 46 अंकों की बढ़त के साथ ऊपर चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। यहां डीएलफ का शेयर टॉप पर कारोबार कर रहा है। पावर सेक्टर में भी हल्की बढ़त है, यहां पावरग्रीड टॉप पर बना हुआ है। ऑयल एंड गैस सेक्टर 70.62 अंक या 0.27 % की तेजी के साथ 25,933.62 अंक पर ट्रेड कर रहा है। यहां रिलायंस नंबर-1 पर बनी हुई है।
बीते दिन यानी की गुरुवार को शेयर बाजार में ओपनिंग पर जीएसटी रेट कटौती की घोषणाओं का दमदार असर दिखा था, लेकिन उसके बाद इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसले थे। ऐसे में आज देखना होगा कि फिर से सुस्ती लौटती है या बाजार आज मजबूती दर्ज करेंगे। ग्लोबल बाजारों से तो अच्छे संकेत आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार रोजगार के आंकड़ों से पहले तेजी के साथ बंद हुए। जहां डाओ जोंस 350 अंक चढ़कर दिन की उंचले स्तर पर बंद हुआ, नैस्डैक में 200 अंकों की तेजी रही और S&P 500 ने रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार दूसरे दिन गिरकर 4 महीने के निचले स्तर 4.15 प्रतिशत पर आ गई।
ये भी पढ़ें: GST 2.0: किन चीजों की खरीदारी अभी फायदेमंद, किसके लिए करें 22 सिंतबर का इंतजार; देखें पूरी लिस्ट
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 380 अंक चढ़ा, जबकि GIFT निफ्टी 50 अंक मजबूत होकर 24,885 के आसपास कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट दिखाई दे रहे हैं। सोना और चांदी पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। सोना 800 रुपए गिरकर 1,06,400 रुपए के नीचे आ गया, वहीं चांदी 1,900 रुपए टूटकर 1,23,900 रुपए के नीचे बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों की कीमतों पर दबाव है। क्रूड ऑयल का भाव करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 67 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया।