(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: इंडियन शेयर मार्केट में आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर को गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स 39.98 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,132.12 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 14.15 अंक या 0.06% लुढ़कर 25,167.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त बनी हुई है। वहीं, लार्जकैप इंडेक्स गिरावट में ट्रेड कर रहा है। इस हफ्ते ऑटो सेक्टर सेक्टर लगातार गिरावट जारी है, आज भी यह इंडेक्स 110 अंकों से अधिक टूटकर कारोबार कर कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स 233.53 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,493.87 अंक पर बना हुआ है।
ट्रिगर्स की बात करें आज का दिन ग्लोबल संकेतों, बड़ी लिस्टिंग और आईटी सेक्टर के नतीजों के लिहाज से अहम रहने वाला है। विदेशी और घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी ने बाजार की धारणा को मजबूत रखा है, जबकि अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली। नैस्डैक और S&P 500 इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई छूने के बाद 18 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि डाओ जोंस करीब 250 अंक टूटा। GIFT निफ्टी 35 अंक गिरकर 25,250 के पास ट्रेड कर रहा है। आज अमेरिका के सितंबर रोजगार आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की बढ़त दिख रही है, जबकि निक्केई 250 अंक कमजोर है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में खरीदारी जारी रखी। कल उन्होंने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स- तीनों सेगमेंट में कुल 3,305 करोड़ रुपये की पूंजी डाली। वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने भी लगातार 32वें दिन नेट खरीदार बने रहे, जिससे बाजार में भरोसा और बढ़ा।
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Rate: उफान पर चांदी, सोने को पछाड़ा, जानें क्या है कीमतों में तेजी की असली वजह
आईटी दिग्गज TCS के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे, लेकिन कंपनी ने 1 गीगावॉट एआई डाटा सेंटर में 650 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया। Tata Elxsi के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जबकि इंफोसिस और विप्रो के ADR अमेरिकी बाजार में 2 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।