
शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त देखने को मिली है। प्री ओपनिंग मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज हुई है। सोमवार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 276.56 अंक की बढ़त के साथ 81,965.01 अंक के स्तर पर पहुंच चुका है। साथ ही निफ्टी भी 63.75 अंक की उछाल के साथ 25,078.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 12 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स में लिस्टेड आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त देखी जा सकती है। टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपया सोमवार को प्री ओपनिंग कारोबार में 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.97 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा स्टोरेज शुक्रवार को बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था, जिससे लोकल करेंसी यानी रुपये को और मजबूती मिली।
ये भी पढ़ें :- भारत के किस फैसले से खुश हैं दक्षिण अफ्रीका, जानें आखिर क्या हैं खास?
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर खुला जो उसके पिछले बंद भाव से 3 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। शुरुआती सौदों के बाद यह 83.97 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.99 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.50 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






