शेयर मार्केट (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। साथ ही दूसरी तरफ वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमतों ने एक बार फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है। गोल्ड रेट 88,400 रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन आज बात सिर्फ सोने की नहीं की जा रही है। सोने के साथ ही आज शेयर बाजार की भी बात की जाने वाली है।
सितंबर 2024 में जहां शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर काम कर रहा था, वहीं अब घरेलू बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। अक्टूबर से लेकर फरवरी तक लगातार 5 महीनों तक बाजार में गिरावट आने से एक नया रिकॉर्ड भी बना है। इस रिकॉर्ड को निवेशकों के साथ साथ शेयर बाजार भी भूलना चाहता है। अब सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि शेयर बाजार के अच्छे दिन कब आने वाले है?
शेयर मार्केट के अच्छे दिन से जुड़ा सवाल देश के करीब 20 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के मन में भी चल रहा है, जो कि पिछले काफी समय से परेशान चल रहे हैं। जिन रिटेल इंवेस्टर्स ने इसके भरोसे के सहारे अपनी जमा पूंजी शेयर बाजार में लगायी थी, उन्हें अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है। हाल ही सामने आयी एक रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि शेयर बाजार के अच्छे दिन जल्द ही आ सकते हैं।
अगर आप शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी को आसान भाषा में समझना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कितना प्रतिशत रेश्यो होने पर होल्ड और शेयर मार्केट में इतनी कमाई की जा सकती है। आपको बता दें कि अगर शेयर मार्केट और गोल्ड के बीच का रेश्यो 1.4 रहता है, तो सेंसेक्स औसतन 5.61 प्रतिशत का रिटर्न देता है और गोल्ड में औसतन 25 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी जा सकती है।
साथ ही अगर सेंसेक्स और गोल्ड के बीच का रेश्यो घटकर 1.2 से 1.4 के बीच रहता है, तो सेंसेक्स का औसतन रिटर्न 7.78 प्रतिशत और गोल्ड में तकरीबन 19 प्रतिशत का इजाफा दिखायी दे सकता है। अगर सेंसेक्स और गोल्ड के बीच का रेश्यो 1 से 1.2 के बीच रहता है, तो सेंसेक्स में रिटर्न बढ़कर 12 प्रतिशत हो सकता है और गोल्ड रिटर्न कम होकर औसतन 14 प्रतिशत पर आ जाता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर 18 मार्च यानी मंगलवार की बात की जाए, तो शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने के लिए मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स तकरीबन 600 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है और इस बढ़त के साथ ये 74,741.63 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ट्रेड सेशन के दौरान सेंसेक्स 74,801.57 अंकों पर भी पहुंच गया था। मार्च के महीने में सेंसेक्स 2.19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 214.90 अंकों की बढ़त के साथ 22,723.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि ट्रेड सेशन के दौरान निफ्टी 22,739.10 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया। वैसे निफ्टी मार्च के महीने में 2.77 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल चुका है।