
Sensex और Nifty गिरे। इमेज-एआई
Stock Market Updates 8 December: शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन आज गिरावट दिखी है। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे। फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले भारत के इक्विटी बेंचमार्क्स निचले स्तर पर खुले हैं, जबकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन में गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह सैकड़ों उड़ानें रद्द होने को लेकर नियामक (DGCA) की चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर टूटे। आज सुबह 9:15 बजे (IST) तक निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स क्रमशः 0.1% गिरकर 26,159.80 और 85,624.84 पर आ गए। 16 में से 10 प्रमुख सेक्टर निचले स्तर पर खुले हैं।
व्यापक मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांक स्थिर रहे। ग्लोबली निवेशक इस सप्ताह फेड की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्क हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इंडिगो की ऑपरेटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन 5% गिर गई और निफ्टी 50 में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज करने वाली कंपनी रही।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक टेक महिंद्रा के शेयर मजबूत होकर कारोबार कर रहा। ये 0.95 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहे। इन्फोसिस के शेयरों में 0.70 प्रतिशत का उछाल दिखा। टीसीएस के शेयर 0.51 प्रतिशत चढ़कर कामकाज कर रहे। इटरनल के शेयर 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर ट्रेड कर रहे।
बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। BEL के शेयरों में 0.74 प्रतिशत की कमजोरी रही। एशियन पेंट्स के शेयर 0.62 प्रतिशत लुढ़के हैं। मारुति सुजुकी के स्टॉक में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। एनटीपीसी के शेयरों में 0.57 प्रतिशत की गिरावट रही।
यह भी पढ़ें: 13,500% का रिटर्न! सस्ते शेयर ने मचाया धमाल, कल निवेशकों की नजर में रहेगा ये स्टॉक
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजय कुमार का कहना है कि निकट भविष्य में उभरते पॉजिटिव और निगेटिव न्यूज बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं। इकोनॉमी में फिर से तेजी आ रही और कंपनियों की अर्निंग्स में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत दिख रहे। इसी कारण शेयर बाजार को अब भी सहारा मिल रहा। इस साल सरकार और आरबीआई ने जमकर पैसा खर्च किया और ब्याज दरें कम रखीं, जिसका असर साफ दिख रहा है। दूसरी तिमाही में GDP 8.2% की गति से बढ़ी है। वहीं, आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष (FY26) के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.3% तक बढ़ाया। ये आंकड़े बाजार के लिए पॉजिटिव हैं।






