
शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Hazoor Multi Projects Share Price: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार के दिन 50 रुपये से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स खास चर्चा में रहेगा। कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से आशय पत्र (LOA) मिला है, जिसके बाद शेयर में हलचल बढ़ने की संभावना है। यह स्टॉक पिछले एक महीने में 14% तक चढ़ा है, लेकिन छह महीने में करीब 13% गिरा है। इसके बावजूद पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की दौलत को 13,500% से ज्यादा बढ़ाकर जोरदार मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।
कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि उसे NHAI ने कृष्णागिरी शुल्क प्लाजा (TN) पर यूजर फी कलेक्शन और टॉयलेट ब्लॉक्स की मेंटेनेंस का ठेका दिया है। यही नहीं, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को अंकधल फी प्लाजा (महाराष्ट्र) पर फी कलेक्शन और आसपास की सुविधाओं के रखरखाव का एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। दोनों ऑर्डर ई-टेंडरिंग के तहत मिले हैं और इन्हें एक साल की समयसीमा में पूरा किया जाएगा। कुल मिलाकर, इन प्रोजेक्ट्स की वैल्यू करीब ₹277 करोड़ है।
हालांकि, ऑर्डर मजबूत हैं, लेकिन कंपनी का तिमाही प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा। Q2 FY26 में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स की आय करीब ₹102 करोड़ दर्ज हुई, जो सालाना आधार पर लगभग 33% की गिरावट है। कंपनी इस बार मुनाफे से घाटे में चली गई और इसे करीब ₹9.9 करोड़ का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने प्रॉफिट कमाया था। यह गिरावट कंपनी के फाइनेंशियल्स पर दबाव को दर्शाती है, खासकर ऐसे समय में जब शेयर अपनी मल्टीबैगर पहचान के चलते चर्चा में रहता है।
ये भी पढ़ें: ऑफिस के बाद कॉल-मैसेज नहीं कर सकेंगे बॉस, लोकसभा में पेश हुआ ये खास बिल; कर्मचारियों को बड़ी राहत!
फिर भी, कंपनी ने FY 2024–25 के लिए शेयरधारकों को अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने 0.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया, जिसे 29 सितंबर 2025 को हुई AGM में मंजूरी मिली। यह भुगतान 22 सितंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट तक शेयर रखने वाले निवेशकों को दिया गया। अब NHAI के नए ऑर्डर से उम्मीद है कि कंपनी की ग्रोथ ट्रैक पर वापसी हो सकती है और स्टॉक में नयी तेजी दिख सकती है।






