
SBI ने YONO 2.0 लॉन्च किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Best UPI App 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म को पूरी तरह बदलते हुए YONO 2.0 लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप पहले के मुकाबले काफी हल्का, तेज और स्मार्ट बनाया गया है। बैंक ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि यह Google Pay और PhonePe जैसे दिग्गज UPI ऐप्स को कड़ी चुनौती दे सके। अब करोड़ों ग्राहकों को एक ही जगह बैंकिंग और भुगतान की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
YONO 2.0 की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी खासियत यह है कि अब इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका खाता SBI में होना अनिवार्य नहीं है। बैंक ने इसे पूरी तरह ‘ओपन’ कर दिया है, जिसका मतलब है कि दूसरे बैंकों के ग्राहक भी इस ऐप को डाउनलोड कर यूपीआई (UPI) सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बताया कि इस वर्जन के जरिए उनका लक्ष्य अपने डिजिटल यूजर बेस को 96 मिलियन से बढ़ाकर 200 मिलियन तक ले जाना है।
अक्सर देखा जाता है कि इंटरनेट की गति धीमी होने पर पेमेंट ऐप्स काम करना बंद कर देते हैं, लेकिन YONO 2.0 को खास तौर पर ‘लाइटवेट’ बनाया गया है। इसे मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप तीनों के लिए अनुकूलित किया गया है।
यह ऐप खराब नेटवर्क और कम मेमोरी वाले फोन में भी सुचारू रूप से चलता है। बैंक ने इसके पूरे इंटरनेट बैंकिंग कोड को फिर से लिखा है, ताकि कनेक्टिविटी की दिक्कतों के बावजूद ग्राहकों का ट्रांजैक्शन न फंसे।
बैंक ने इस नए अवतार में UPI स्टैक को पूरी तरह रीडिजाइन किया है। अब बैलेंस चेक करना, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और मर्चेंट पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गए हैं।
ग्राहकों की मदद के लिए बैंक मार्च तक देश भर की शाखाओं में 10,000 फ्लोर मैनेजर तैनात करेगा, जो डिजिटल सपोर्ट प्रदान करेंगे। इसके साथ ही बैंक ने भविष्य की तैयारी करते हुए YONO 3.0 पर भी काम शुरू करने की घोषणा कर दी है, जो सादगी और सुलभता पर आधारित होगा।
यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का विवादित बयान: “ऐसा फेकेंगे बिहार पार करके UP में गिरोगे”
नए YONO ऐप को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया काफी सरल है। सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Yono SBI‘ ऐप इंस्टॉल करें और लोकेशन परमिशन दें। अगर आप दो सिम वाला फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वही सिम चुनें जो बैंक में रजिस्टर्ड है।
ऐप आपके फोन नंबर को वेरीफाई करेगा, जिसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन और एटीएम पिन की मदद से आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट कर सकते हैं।






