
एसबीआई बैंक।
SBI New Change : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। बैंक mCASH सुविधा को पूरी तरह बंद करने जा रहा। 30 नवंबर के बाद OnlineSBI और YONO Lite ऐप पर mCASH से पैसे भेजने या क्लेम की सुविधा नहीं मिलेगी। इसका मतलब है कि 1 दिसंबर 2025 से यह सेवा बंद हो जाएगी।
बता दें, mCASH SBI की एक आसान डिजिटल सुविधा है। इसमें ग्राहक बिना बेनिफिशियरी रजिस्टर किए केवल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। इसमें एक सिक्योर लिंक और 8 अंकों का पास कोड मिलता है। इसके माध्यम से वह पैसे को किसी बैंक खाते में क्लेम कर सकता था। खासकर यह सेवा फास्ट और छोटे ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल करने में लाभदायक है।
एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि mCASH पुराने डिजिटल ढांचे पर आधारित है। डिजिटल पेमेंट में बढ़ती सुरक्षा जरूरतों के मद्देनजर इसे हटा रहे हैं। एसबीआई का यह भी कहना है कि ग्राहकों को अब यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) जैसे सुरक्षित और तेज विकल्प अपनाने चाहिए।
बैंक ने अपने ग्राहकों को BHIM SBI Pay (UPI ऐप) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि आप BHIM SBI Pay ऐप में लॉगिन करें। इसके बाद ‘Pay’ का विकल्प चुन लें। VPA/ अकाउंट+ IFSC/ QR कोड में से कोई एक विकल्प चुनें। फिर जरूरी डिटेल्स भर दें। ऐसा करने के बाद डेबिट अकाउंट सिलेक्ट करें और टिक मार्क दबा दें। अपना UPI PIN डालें और पेमेंट कन्फर्म कर दें।
यह भी पढ़ें: घर बैठे कैसे कर सकते है SBI खाते का बैलेंस चेक, इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल
एसबीआई के जो ग्राहक mCASH से बिना रजिस्ट्रेशन के पैसे भेजते थे, उन्हें अब UPI या IMPS पर जाना पड़ेगा। बैंक के अनुसार, यह नया सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और तेज हैं। मगर, शुरुआत में कुछ यूजरों को असुविधा हो सकती है। एसबीआई ने सभी ग्राहकों से 30 नवंबर से पहले वैकल्पिक तरीके अपनाने की अपील की है। बता दें, अभी देशभर में एसबीआई के 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। बैंक अपनी बड़े ब्रांच नेटवर्क, एटीएम और बीसी आउटलेट के जरिये इतने बड़े ग्राहक आधार को सेवा प्रदान करता है।






