
Reward Points Scam (Source. Instagram)
Reward Points Scam: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने ग्राहकों को सतर्क करने के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। बैंक ने सोशल मीडिया, खासकर Instagram पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि किस तरह ठग Reward Points के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ये ठग इतने शातिर तरीके अपनाते हैं कि पढ़े-लिखे और समझदार लोग भी धोखे का शिकार हो जाते हैं।
SBI के मुताबिक, फ्रॉड करने वाले लोग यूजर्स को SMS या WhatsApp के जरिए मैसेज भेजते हैं। इन मैसेज में दावा किया जाता है कि आपके खाते में हजारों Reward Points जमा हैं, जो जल्द एक्सपायर होने वाले हैं। मैसेज में लिखा होता है “तुरंत रिडीम करने के लिए यहां क्लिक करें”। अक्सर लोग यह सोचकर लिंक पर क्लिक कर देते हैं कि फ्री में मिले पॉइंट्स क्यों न इस्तेमाल कर लिए जाएं। यहीं से ठगी की शुरुआत हो जाती है।
लिंक पर क्लिक करते ही एक फर्जी वेबसाइट खुलती है, जहां आपसे डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरने को कहा जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट या अन्य जानकारी डालता है, ठगों को खाते तक सीधी पहुंच मिल जाती है। नतीजा कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट खाली।
SBI ने बताया कि फर्जी मैसेज की पहचान के लिए कुछ संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है।
बैंक ने यह भी साफ किया है कि अगर बैंक की ओर से कॉल आती है, तो वह आमतौर पर 1600 नंबर से ही आती है। ऐसे नंबर से आने वाली कॉल्स अधिकतर असली होती हैं।
ये भी पढ़े: बिना नेटवर्क के चलेगा फोन? Elon Musk का Starlink Phone Apple-Samsung की नींद उड़ाएगा!
अगर किसी के साथ ठगी हो जाती है, तो घबराने के बजाय तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। इसके अलावा cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। समय पर शिकायत करने से पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।






