
SBI बैंक शाखा की कार्यप्रणाली से लोग त्रस्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
SBI Etapalli Issues: गड़चिरोली जिले की एटापल्ली तहसील मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा के कामकाज में लापरवाही के कारण एटापल्ली सहित तहसील के बैंक ग्राहक बेहद परेशान हैं। इसी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पदाधिकारियों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि शाखा का कार्य आरबीआई नियमावली के अनुसार तुरंत सुचारू नहीं किया गया, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
भाजपा के जिला सहसचिव सचिन मोतकुरवार ने बताया कि एटापल्ली स्थित SBI शाखा निर्धारित समय पर शुरू नहीं होती। लंच के नाम पर काउंटर लंबे समय तक बंद रखे जाते हैं। विशेष रूप से एटीएम सेवा लगातार बंद रहती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया में भी अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।
यह सभी मामले आरबीआई के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हैं। रिजर्व बैंक के ग्राहक अधिकार सनद और मास्टर सर्क्युलर ऑन कस्टमर सर्विस इन बैंक्स के अनुसार ग्राहकों को निरंतर, सम्मानपूर्वक और समयबद्ध सेवा देना अनिवार्य है। लेकिन एटापल्ली शाखा में सभी नियमों की अनदेखी की जा रही है, ऐसा आरोप ज्ञापन में किया गया है।
ये भी पढ़े: बिहार की जनता ने किया कमाल…नितिन गडकरी बोले- NDA की जीत विकास की जीत
इस दौरान सचिन मोतकुरवार के साथ सुरज जककुलवार, तेजस गुज्जलवार, रवी अलोने, शुभम वन्नमवार, विलास नरोटी, विशाल पूजजलवार, राहुल मोहूर्ले, किरण येरमे, सतीश कोलामी, अजय चुपुलवार, अतुल पल्लेलवार, शंकू तिममा और हरीश कुमरे उपस्थित थे।






