नरेंद्र मोदी, (प्रधानमंत्री)
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से कई बड़ी घोषणाएं किए। जिसमें से एक है ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ (PMVBRY), इस स्किम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से 15,000 रुपये की सीधी फाइनेंशियल सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस पहल से 3.5 करोड़ से अधिक युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना आज से ही प्रभावी हो गई है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से कहा, “देश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आज से हम एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं।” बता दें कि यह योजना 15 अगस्त से प्रभावी हो गई है। इसका मकसद युवाओं को पहली नौकरी दिलाने और निजी कंपनियों को प्रोत्साहित करने का है।
विकसित भारत रोजगार योजना के तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की तरफ से सीधे 15,000 रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, “जिस बेटे या बेटी को पहली नौकरी मिलेगी, उसे सरकार की ओर से 15,000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही, जो कंपनियां ज्यादा लोगों को काम पर रखेंगी, उन्हें भी फाइनेंशियल रूप से मदद दी जाएगी। हर नए कर्मचारी के लिए कंपनी को हर महीने 3,000 रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को इसमें ज्यादा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: जुलाई में स्थिर रही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री, सियाम ने दिए आंकड़े
इस योजना के तहत अगले दो साल में करीब 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 1.92 करोड़ लोग पहली बार कामकाज की दुनिया में कदम रखेंगे। इस योजना को श्रम मंत्रालय और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मिलकर लागू करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह योजना “विकसित भारत मिशन” की नींव है। इस मिशन का लक्ष्य है 2047 तक एक विकसित और समावेशी भारत बनाना। उन्होंने कहा, “यह मेरे देश के युवाओं को मेरी तरफ से तोहफा है- एक तरह से दीवाली का डबल तोहफा!” इसके साथ उन्होंने जीएसटी में बदलाव को लेकर भी ऐलान किया है।