पीएम मोदी यूके और मालदीव के दौर पर जाएंगे (सौ. सोशल मीडिया )
PM Modi Visit UK: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 4 दिनों के लिए विदेश की यात्रा पर जाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अगले हफ्ते ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान ट्रेड डील और रिश्तों में सुधार देने पर उनका पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का पहला फेज 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में होगा, जहां वे ऐतिहासिक इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए पर साइन करेंगे। ये एग्रीमेंट टैरिफ में कमी करके ब्रिटेन को होने वाले 99 परसेंट इंडियन एक्सपोर्ट पर इसका असर रहेगा। इससे भारत को तो फायदा होगा ही और साथ ही कारों और व्हिस्की जैसे ब्रिटिश एक्सपोर्ट आसान हो जाएंगे।
साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि यूनाइटेड किंगडम के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव भी जा सकते हैं, जहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के चीफ गेस्ट रहने वाले हैं। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में पीएम मोदी की ये यात्रा इसीलिए भी अहम हो जाती हैं, क्योंकि ये मालदीव में कुछ नेताओं के द्वारा भारत विरोधी बयानबाजी और प्रोजेक्ट्स के कारण हाल ही में दोनों देशों के संबंधों के बाद पहला मौका होगा जब दोनों देश के प्रतिनिधि एक दूसरे से मिलेगें। आपको बता दें कि पीएम मोदी की पिछली मालदीव यात्रा जून 2019 में हुई थी।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि चीन के तियानजिन शहर में 25वां शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला हैं। इस शिखर सम्मेलन के अगस्त में होने का प्रस्ताव है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने चीन का दौरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- रिलायंस कंपनी का छाया जादू, 3 महीने में मुकेश अंबानी ने कर डाली करोड़ों की कमाई
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ का दौरा किया था। जिसमें वे अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों की यात्रा पर गए थे। इस यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना, कैरिबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो, लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना और ब्राजील, साथ ही अफ्रीकी देश नामीबिया का भी दौरा किया था।