प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर निकलेंगे। उनकी यात्रा 2 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। इस दौरान, वे सबसे पहले ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में 6 और 7 जुलाई को भाग लेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान की आलोचना कर सकते हैं और उसे जवाबदेह ठहरा सकते हैं। यह यात्रा राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस BRICS सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद के विरुद्ध अन्य सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वे ब्राज़ील के अतिरिक्त त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, घाना और नामिबिया की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं, ब्राज़ील में आयोजित हो रहे BRICS शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भाग नहीं ले रहे हैं, जिसका कारण नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS शिखर सम्मेलन के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा द्वारा आयोजित एक विशेष राजकीय रात्रिभोज में भाग लेंगे। यह निमंत्रण ब्राजील के राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विशेष आमंत्रण से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग असहज महसूस कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि इससे पीएम मोदी को अधिक महत्व मिलेगा और उनकी भूमिका सीमित हो सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि इसी कारण से शी जिनपिंग BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे और उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
भारत की मार के बाद भी नहीं सुधर रहे मुल्ला मुनीर, फिर दी जहरीली धमकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पांच देशों की विदेश यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरे के जरिए वो ग्लोबल साउथ के अहम नेताओं से मुलाकात कर पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश करेंगे। मोदी का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और इसकी तस्दीक एक ताजा वैश्विक सर्वे में हुई है, जिसमें उनकी लोकप्रियता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी कहीं ज्यादा बताई गई है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस लिस्ट में कहीं दिखाई ही नहीं दे रहे।