एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग, (फाइल फोटो)
सेमीकंडक्टर चिप निर्माता अमेरिकी कंपनी एनवीडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेन्सेन हुआंग ने कहा कि उनकी कंपनी को अपने लेटेस्ट H20 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंप्यूटर चिप चीन को बेचने के लिए अमेरिकी प्रशासन से मंजूरी मिल गई है। हुआंग ने सोमवार देर रात कंपनी के ब्लॉग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे अधिक एआई शोधकर्ता चीन में हैं। चीन में यह इतना नया और गतिशील है कि यह बेहद जरूरी हो जाता है कि अमेरिकी कंपनियां, चीन में प्रतिस्पर्धा करें और बाजार में अपनी सेवाएं दे सकें।
हुआंग ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य अमेरिकी नीति निर्माताओं से मुलाकात की थी। इस सप्ताह वे सप्लाई चेन सम्मेलन में हिस्सा लेने और चीनी अधिकारियों से वार्ता करने के लिए बीजिंग में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह चीन को एनवीडिया के H20 चिप और एएमडी के एमआई308 चिप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगा।
चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एनवीडिया के अनुसार, कड़े निर्यात नियंत्रण से कंपनी को 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त नुकसान हो सकता है। हुआंग और अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इन प्रतिबंधों को हटाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उनका तर्क है कि इस तरह की पाबंदियां दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी बाजारों में से एक में अमेरिकी प्रतिस्पर्धा में बाधा उत्पन्न करती हैं।
बता दें कि जेन्सेन हुआंग की नेतृत्व वाली एनवीडिया पहले से ही विश्व की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर कंपनी है। एनवीडिया के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर- बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम में स्थित हैं। एनवीडिया ने अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड किया है। एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। साल, 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है।
ये भी पढ़ें: लोन वसूली के लिए ग्राहकों का शोषण नहीं कर सकते, वित्त मंत्री ने NBFC को हड़काया
एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग 142.2 बिलियन डॉलर यानी 12.24 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं।