एनवीडिया (सौ. सोशल मीडिया )
अमेरिका की सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया कॉर्प के शानदार प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी बात सामने आएगी है। बताया जा रहा है कि पहली तिमाही की इनकम में कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। कंपनी के रेवेन्यू में 69 प्रतिशत की उछाल आया है और इस बढ़त के साथ ये आंकड़ा 44.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। डेटा सेंटर मार्केट के तेजी से आगे बढ़ने के चलते पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में सेल्स 73 प्रतिशत तक बढ़ा है।
कंपनी को इस मुकाम को हासिल करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इस साल अप्रैल के महीने में अमेरिका की सरकार ने एनवीडिया की सबसे एडवांस्ड एआई चिप एच 20 के चीन को एक्सपोर्ट किए जाने पर बैन लगा दिया था। इससे कंपनी को तकरीबन 4.5 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ था। पहले अमेरिका की सरकार ने कंपनी को बताया था कि चीन में एच20 चिप्स भेजने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी और फिर बाद में ये कहा कि ये नियम अनिश्चित काल तक लागू रहने वाला है। जिसके कारण कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
आपको बता दें कि पहली तिमाही में एनवीडिया की नेट इनकम में जबरदस्त उछाल आया है, जो 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ पिछले साल के 14.9 बिलियन डॉलर से बढ़कर 18.8 बिलियन डॉलर या प्रति शेयर 0.76 डॉलर तक पहुंच गई है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन जीएएपी आधार पर 60.5 प्रतिशत और नॉन जीएएपी के आधार पर 61.0 प्रतिशत बताया गया है। यदि 4.5 बिलियन डॉलर के चार्ज को छोड़ दें, तो नॉन जीएएपी ग्रॉस मार्जिन 71.3 प्रतिशत रहा होगा।
इस बैंक के पूर्व सीईओ सहित 5 लोगों पर कसा SEBI का शिकंजा, नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा
एनवीडिया की इनकन से जुड़ी रिपोर्ट में सबसे शानदार परफॉर्मेंस इसके डेटा सेंटर डिवीजन ने किया है, जिसने 39.1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू की कमाई की है। ये कंपनी के टोटल रेवेन्यू का 88 प्रतिशत है। एनवीडिया के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चिप्स की डिमांड, खास तौर पर बड़े क्लाउड प्रोवाइडर्स और एआई सुपरकंप्यूटिंग के लिए लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने यह भी बताया कि ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप के चलते माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्वर रूम में एनवीडिया के हजारों ब्लेकवेल जीपीयू इंस्टॉल किए हैं और कंपनी इसकी संख्या और भी बढ़ाना चाहती है।