अमेजन और फ्लिपकार्ट (सौ. सोशल मीडिया )
केंद्र सरकार से द्वारा शुरू किया गया डिजिटल ट्रेड प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी, छोटे और मीडियम साइज के बिजनेसमैन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी ईजी पे की लेटेस्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
ईजी पे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ओएनडीसी से जुड़ने वाले एमएसएमई बिजनेसमैन की अर्निंग में एवरेज 20 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है। ये बढ़त खास तौर पर छोटे और मीडियम लेवल के शहरों में देखी जा रही है, जहां ये बिजनेसमैन अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं।
ईजीपे की इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि ओएनडीसी से सबसे ज्यादा एमएसएमई गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से जुड़े हैं। ये तीनों राज्य छोटे कारोबारियों के लिए डिजिटल बिजनेस को अपनाने में सबसे अव्वल हैं। पिछले 1 साल में ईजी पे ने ओएनडीसी प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले एमएसएमई की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा है। कंपनी का ऐसा मानना है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक ये प्लेटफॉर्म 1 लाख से ज्यादा कारोबारियों को जोड़ सकता हैं। ये उपलब्धि छोटे शहरों के बिजनेसमैन को डिजिटल वर्ल्ड में मजबूती देने में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
ईजी पे के मैनेजिंग डायरेक्टर निलय पटेल ने कहा है कि ओएनडीसी के साथ हमारा कोलैबोरेशन ये दर्शाता है कि अच्छे बिजनेस को छोटे शहरों से भी आसानी से चलाया जा सकता है। ये प्लेटफॉर्म बिजनेस को डेमोक्रेटिक और डीसेंट्रलाइज्ड बनाता है, जिससे छोटे व्यापारिक वर्ग भी बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ तगड़ा मुकाबला कर सकते हैं। ईजी पे उन शुरुआती फिनटेक कंपनियों में से एक है, जो ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज को इंटीग्रेट करने वाले सॉल्यूशंस प्रदान करती है। ये कंपनी छोटे व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन सेल्स की फेसिलिटी देती है, जिससे उनकी पहुंच और कमाई दोनों बढ़ रही हैं।