महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
LPG Cylinder Price Update From 1 October: त्योहारी सीजन के बीच आज 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाली एलपीजी सिलेंडर का रेट अब 1595.50 रुपये हो गया है। इससे पहले यह 1580 रुपये का था। यहां 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि कोलकाता में यह आज से 1700 रुपये में मिल रहा है। पिछलेय महीने यहां इसकी कीमत 1684 रुपये रुपये है, जो 16 रुपये की बढ़त को दर्शाता है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1547 रुपये हो गई है। पहले यहां 1531 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में यह 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अब 15.50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं चेन्नई में 1754 रुपये है, जो सितंबर 1738 रुपये रहा था। यहां भी 16 रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गई है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस महीने भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुई है। इंडियन ऑयल की डेटा के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये में मिल रहा है। वहीं, करगिल में 985.5, पुलवामा में 969 रुपये, बागेश्वर में 890.5 रुपये है। जबकि पटना में यह 951 रुपये में मिल रहा है।
अक्टूबर महीने की पहली तारीख से होने वाले बदलावों में लोगों की सबसे ज्यादा निगाह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर ही टिकी थी, क्योंकि ये सीधे रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है। पीछले कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) वाले की कीमतों में तो बदलाव करती रही है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर (14 .2 किलोग्राम) वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों लंबे समय से नहीं बदली हैं। दिल्ली-मुंबई से लेकर कोलकाता-चेन्नई समेत तमाम शहरों में इस सिलेंडर का भाव आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदला था। ऐसे में इस बार यहां राहत की आस लगी है। हालांकि, इस बार भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: BSNL: कभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, आज रेस में सबसे पिछड़ा; 25 साल में क्यों हाल बेहाल?
इस बीच रसोई गैस उपयोगकर्ताओं के लिए एक राहत की खबर आई है। दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में बदलाव होने जा रहा है, इसके जरिए आप अपने रसोई गैस सप्लायर्स को आसानी से बदल सकते हैं और अपने सुविधा के अनुसार दूसरे सप्लायर्स को चुन सकते हैं। उदहारण के रूप में आप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सुविधा को देख सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप बिना अपना फोन नंबर बदले ऑपरेटर को बदलते हैं, ठीक वैसे ही मौजूदा कनेक्शन को बदले बिना आपूर्तिकर्ता को बदलने की अनुमति मिल जाएगी।