लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत में राष्ट्रीय ऑडिट दिवस हर 16 नवंबर को मनाया जाता है। एक प्रेस रिलीज में ये बात सामने आयी है कि शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नई दिल्ली में देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय के द्वारा आयोजित चौथे ऑडिट दिवस का उद्घाटन करने वाले है। इस साल का समारोह शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
भारत के सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू, सीनियर मैनेजमेंट, प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल, डायरेक्टर जनरल, अकाउंटेंट्स जनरल, प्रिंसिपल डायरेक्टर और सीएजी का ऑडिट एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सीनियर ऑफिसर सहित सम्मानित अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ऑडिट दिवस का मुख्य कार्यक्रम ज्ञान साझा करने और मान्यता का उत्सव होगा। दिन के कार्यक्रम में विषय-आधारित संकलन का अनावरण, “द कैटेलिस्ट्स” का विमोचन शामिल है। साथ ही जिसमें सुशासन की खोज में अभिनव पहलों पर प्रकाश डाला गया है; अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एसएआई इंडिया के व्यावसायिक योगदान का प्रकाशन खंड-I और संगठनात्मक पहलों और उनके प्रभावों पर प्रकाश डालने वाली एक कॉफी टेबल बुक।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- भारतीय वित्त मंत्री ने तुलसी गबार्ड को दी बधाई, अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में हुई है नियुक्ति
ऑडिट रिपोर्ट के पॉडकास्ट तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमता का प्रदर्शन तकनीकी उन्नति के लिए सीएजी की प्रतिबद्धता को और रेखांकित करेगा। आईए और एसआई ऑफिसर ट्रेनी के 2022 बैच के लिए समापन समारोह, ऑडिटिंग के भविष्य का जश्न मनाता है; जबकि क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए नई पहल करने के लिए ऑडिट टीमों और कार्यालयों को प्रतिष्ठित सीएजी पुरस्कार दिए जाएंगे।
राष्ट्र के युवाओं के साथ जुड़ाव क्विज़ कॉम्पीटिशन के अंतिम दौर और राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार प्रदान करने के साथ जारी है। देश भर के क्षेत्रीय कार्यालयों में, ऑडिट सप्ताह के साथ उत्सव जारी है, जिसमें सुशासन में सीएजी के कार्य की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए निवासियों और हितधारकों तक पहुँचने पर जोर दिया गया है।
आपको बता दें कि साल 2021 से 16 नवंबर को नेशनल ऑडिट दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की सबसे खास वजह ये है कि साल 1860 में इसी दिन भारत के पहले ऑडिटर जनरल की नियुक्ति हुई थी।