ट्रेन टिकट की कीमत (सौ. डिजाइन फोटो )
इंडियन रेलवे ने ट्रेन की टिकट को लेकर एक बड़ा बदलाव लाने का फैसला लिया है। कई सालों के बाद इंडियन रेलवे ने ट्रेन फेयर बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी नए नियम लाए जा रहे हैं।
भारतीय रेलवे के द्वारा जारी की गई ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी रुप से लागू होने वाली हैं। इन नए नियमों के अनुसार, आधार ऑथेंटिकेशन को कंप्लसरी कर दिया गया है। साथ ही रेल मंत्रालय ने ये भी कहा है कि ये कदम आम नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।
रेलवे ने ट्रेन टिकट के फेयर में हल्की बढ़त करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में अब सिर्फ 1 पैसा प्रति किलोमीटर के अनुसार बढ़त होगी, जबकि एसी क्लास में ये बढ़त 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक हो सकती है। ये बढ़त भले ही छोटी लग रही हो, लेकिन लॉन्ग रूट की जर्नी तय करने वाले पैसेंजर्स की जेब पर थोड़ा असर डाल सकती है। जैसे कि अगर कोई पैसेंजर मुंबई से दिल्ली यानी 1400 किलोमीटर का नॉन एसी ट्रेन से सफर कर रहा हो, तो उसे इसके लिए 14 रुपये ज्यादा देने होंगे, जबकि एसी क्लास में ये बढ़त 28 रुपये तक की होगी।
भारतीय रेलवे का मानना है कि ये बदलाव रेल सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अहम हैं। डेली अपडाउन या नजदीकी सफर करने वाले पैसेंजर्स पर इसका कोई भी असर नहीं होगा। 500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को भी ये बढ़त का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। हालांकि, 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। सेकेंड क्लास में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को भी 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर एक्स्ट्रा देना होगा।
EPFO ने किया रिकॉर्डतोड़ परफॉर्म, अप्रैल महीने में हुई इतने नए मेंबर्स की एंट्री
इंडियन रेलवे के द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग करने से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको आधार ऑथेंटिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को एक ऑर्डर जारी करके सभी रेलवे झोन को इस बात की जानकारी दी थी। रेल मंत्रालय का कहना है कि ये नियम इसीलिए भी लाया गया है ताकि तत्काल स्कीम का फायदा जरूरतमंद और असल यात्री उठा सकें, न कि दलाल या फिर अनाधिकृत एजेंट्स।