जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (सौ. सोशल मीडिया )
Jio’s Tax Buddy App: टैक्स फाइलिंग का नाम सुनते ही कई लोगों के माथे पर बल आ जाता है। सालभर की इनकम का कैलक्यूलेशन, सही टैक्स स्लैब का चुनाव करना, डॉक्यूमेंट्स रेजी करना और टाइम पर ITR फाइल करना, ये सब काफी जटिल प्रक्रिया लगती हैं।
इस प्रक्रिया से बचने के लिए कई लोग महंगे कंसल्टेंट्स के पास जाकर मदद लेते हैं। लेकिन अब इस टेंशन की छुट्टी हो सकती है। जियो फाइनेंश ऐप ने टैक्स फाइलिंग और टैक्स मैनेजमेंट के लिए एक न्यू डिजिटल मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिसके चलते ना सिर्फ टैक्स भरना आसान होगा बल्कि ये बेहद सस्ता और किफायती हो जाएगा।
इस फेसेलिटी को जियो फाइनेंस ने ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और एडवाइजरी सर्विस देने वाली कंपनी टैक्सबडी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। टैक्सबडी का आइडेंटी एक विश्वसनीय डिजिटल प्लेटफॉर्म के रुप में होती है, जो टैक्सपेयर्स को रूल्स के अनुसार रिटर्न फाइल करने और टैक्स प्लानिंग में हेल्प करता है। जियो फाइनेंस और टैक्सबडी की इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ये है कि आम टैक्सपेयर भी बिना ज्यादा पैसा खर्च किए ही पूरी तरीके से प्रोफेशनल गाइडेंस के साथ अपना टैक्स भर सकें।
इस फीचर की सबसे खास बात तो ये है कि इससे आपकी जेब पर किसी प्रकार का ओवरलोड नहीं होगा। यदि आप खुद भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 24 रुपये का खर्च लगेगा। साथ ही अगर आप किसी टैक्स एक्सपर्ट की मदद लेना चाहते हैं, तो ये सुविधा आपको सिर्फ 999 रुपये की शुरुआत से मिल सकती है। जिसका सीधा मतलब है कि जो काम आप पहले हजारों रुपये में करवाते थे, उसके लिए आपको अब किसी चंद रुपयों की और मोबाइल से ही पूरी प्रोसेस हो जाएगी।
इसके अलावा, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद आप ऐप पर अपने रिटर्न, रिफंड और टैक्स से जुड़े किसी भी नोटिस को ट्रैक कर सकते हैं और उसका अलर्ट भी पा सकते हैं। आपको बता दें कि जियो फाइनेंस ऐप का ये मॉड्यूल स्पेशली यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इनकम टैक्स फाइल करने से लेकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने और सही टैक्सेशन सिस्टम चुनने तक, हर स्टेप पर जियो फाइनेंस ऐप आपको गाइडेंस देता है। इससे प्रोसेस तेज और आसान हो जाती है और गलती की उम्मीद भी कम रहती है।
ये भी पढ़ें :- 15 अगस्त से शुरु होगी सालाना फास्टैग की सुविधा, सिर्फ 15 रुपये लगेगा टोल टैक्स
जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया के अनुसार, टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख पास आते ही लोग घबराने लगते हैं। कंपनी चाहती है कि ये प्रोसेस इतनी आसान हो कि कोई भी इंसान समय पर और बिना टेंशन के अपना टैक्स भर सकें। उनका कहना है कि टैक्स प्लानिंग को आसान बनाना काफी जरूरी है, ताकि लोग अपनी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को समझें और आने वाले कल में बेहतर प्लानिंग कर सकें।