जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जरिए जियोफाइनेंस ऐप लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि गूगल प्लेस्टोर, एप्पल ऐप स्टोर और मायजियो जैसे ऐप स्टोर से यूजर्स इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग को जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऐप की मदद से यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
आज सुबह बाजार खुलने से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने जियोफाइनेंस ऐप के बीटा वर्जन को अपडेट करके आज मार्केट में उतारा है। जियोफाइनेंस ऐप के बीटा वर्जन को 30 मई 2024 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने साथ में ये भी बात कही है कि इस ऐप के पुराने वर्जन को 6 मिलियन यूजर्स ने उपयोग किया करके इस न्यू-एज डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सपीरियंस लिया है और इसी एक्सपीरियंस के बाद कस्टमर्स से मिले फीडबैक के कारण कंपनी ने ऐप में सुधार किए है।
जियो ने अपने इस ऐप के बीटा वर्जन को लॉन्च करने के बाद जियोफाइनेंस ऐप में कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडेक्ट्स और सर्विसेज को साथ जोड़ा है, जिसमें म्यूचुअल फंड पर लोन, प्रॉपर्टी के बदले में लोन और होम लोन जिसमें बैलेंस ट्रांसफर जैसी सुविधाओं को शामिल किया है। जियो ने ये दावा किया है कि ये लोन काफी आकर्षक होने वाले है और इसके कारण कस्टमर्स को भी काफी मदद मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें :- TCS ने अनूठे अंदाज में रतन टाटा को कहा अलविदा, तिमाही नतीजों में हुआ फायदा
साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ये भी बताया है कि सेविंग फ्रंट पर जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड पर आप सिर्फ 5 मिनट में ही डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन और फिजिकल डेबिट कार्ड के माध्यम से कंपनी सिक्योर बैंक अकाउंट भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूपीआई पेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल और मोबाइल रिचार्ज के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप के अपडेटेड वर्जन के लॉन्च होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में 0.07 फीसदी का उछाल आया है, इस बढ़त के बाद ये शेयर 344 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।