जेफ बेजोस (सौ. सोशल मीडिया )
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 233 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 61 साल के जेफ बेजोस अपनी 55 साल की मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे हैं।
ये ग्रैंड वेडिंग का जश्न 3 दिनों तक यानी 26 से 28 जून तक चलने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ये शादी जितनी भव्य होगी, उससे कई गुना ज्यादा रॉयल भी होंगी। जेफ बेजोस 27 जून को अपनी मंगेतर और फेमस जर्नलिस्ट लॉरेन वेंडी सांचेज़ के साथ इटली के सबसे खूबसूरत शहर वेनिस में शादी करने वाले हैं।
ऐसी खबरें है कि जेफ बेजोस की इस ग्रैंड वेडिंग में हर मेहमान पर लगभग 47 लाख रुपये खर्च हो सकता है और साथ ही उन्हें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भी करोड़ों रुपये के तोहफे दिए जाने वाले हैं। ऐसे में आप भी इस बात को जानने के इच्छुक होंगे कि वे अपनी शादी में कितना खर्च करने वाले हैं।
इस शादी की खबर आते ही इसे सदी की सबसे भव्य शादी होने की भविष्यवाणी कर दी गई थी। इस शादी में हॉलीवुड स्टार्स, दुनिया के सबसे मशहूर नेता और अरबपति बिजनेसमैन की उपस्थिति दर्ज होने वाली हैं। ऐसी खबर है कि 3 दिनों तक चलने वाले ये ग्रैंड इवेंट जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू एक आइलैंड पर रहने वाला हैं। आपको बता दें कि ये यॉट तकरीबन 127 मीटर लंबी है, जिसका प्राइस करीब 500 मिलियन डॉलर हैं। इतना ही नहीं इस शादी में चर्चा का सबसे बड़ा विषय 20 करोड़ की इंगेजमेंट रिंग हैं।
ऐसी खबरे हैं कि शादी में आने वाले गेस्ट को जेफ बेजोस और लॉरेन के तरफ से लगुना बी कंपनी के द्वारा बनाए गए स्पेशल गिफ्ट रिटर्न बैग के तौर पर मिल सकते हैं। लगुना बी वेनिस की प्रीमियम ग्लास कंपनी है, जो अपने शानदार हैंडमेड ग्लासवेयर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हालांकि इस गिफ्ट बैग में क्या होगा इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन इस गिफ्ट बैग का अल्ट्रा-लग्जरी और कस्टम होना तय हैं।
इस शादी की सबसे दिलचस्प बात तो ये हैं कि जेफ बेजोस और लॉरेन ने अपने गेस्ट को गिफ्ट ना लाने की रिक्वेस्ट की है और उन्हें सलाह दी है कि वे गिफ्ट देने की जगह उन पैसों से कोई अच्छा सामाजिक काम करने के लिए दान में दे दें।
DBS बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, अब अकाउंट में हर महीने 10,000 रुपये रखना जरुरी
ऐसा माना जा रहा है कि जेफ बेजोस की शादी सदी की सबसे महंगी शादी साबित हो सकती है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी को भी सबसे महंगी शादी बताया गया था, जिसमें लगभग 5,000 करोड़ रुपये के खर्च की बात कही गई थी।