डीबीएस बैंक (सौ. सोशल मीडिया )
डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। जिसके अनुसार अगर आप इस बैंक के कस्टमर हैं यानी आपका बैंक अकाउंट इस बैंक में है, तो अब आपको अपने सेविंग अकाउंट में हर महीने 10,000 रुपये महीने रखना आवश्यक हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता हैं। ये जुर्माना बचे हुए बैलेंस का 6 प्रतिशत या मैक्सिमम 500 रुपये तक हो सकता है।
डीबीएस बैंक इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, 1 अगस्त 2025 से अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखा, तो आपको बाकी राशि पर 6 परसेंट के एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा। इसकी मैक्सिमम लिमिट 500 रुपये तक हो सकती है। इस बैंक के सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 10,000 रुपये है। डीबीएस बैंक ने एसएमएस के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है।
डीबीएस इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ये कहा है कि 1 अगस्त, 2025 से आपके सेविंग अकाउंट पर नॉन-मेंटेनेंस चार्ज बदलने वाला है। अब अकाउंट होल्डर्स को पहले के मुकाबले में ज्यादा एवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखने पर भुगतान करना होगा।
90 दिनों का तेल भंडार बनाएगी भारत सरकार, अभी सिर्फ 9 दिन का है ऑयल रिजर्व
कुछ समय पहले ही आरबीआई ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी, जिसे 1 मई 2025 से प्रभावी रुप से लागू किया गया है। आरबीआई के नोटिफिकेशन के बाद, डीबीएस बैंक ने भी फ्री ट्रांसेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद हर एटीएम कैश ट्रांसेक्शन पर मैक्सिमम 23 रुपये का चार्ज लगा दिया है। देश के बाकी बैंकों की तरह डीबीएस बैंक ने भी फ्री ट्रांसेक्शन खत्म होने के बाद हर नॉन डीबीएस बैंक एटीएम ने कैश विड्रॉल करने पर 23 रुपये का चार्ज वसूल रहा है। हालांकि अगर आपका बैंक अकाउंट भी डीबीएस बैंक में ही है और आप इसी बैंक के एटीएम से पैसे विड्रॉल करते हैं, तो ये सुविधा आपके लिए फ्री रहेगी। आप बिना किसी चार्ज के अलिमिटेड बार कैश विड्रॉल कर सकते हैं।