जोमैटो सीईओ दिपेंद्र गोयल (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जौमेटो इन दिनों सुर्खियों में है। जौमेटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में एक इंटरनल व्हिस्लब्लोअर के द्वारा लगाए गंभीर आरोपों को पूरी तरह से बकवास करार देते हुए खारिज किया है। इस व्हिस्लब्लोअर ने रेडइट पर पोस्ट में ये दावा किया है कि कंपनी इस समय इंटरनल क्राइसिस से गुजर रही है, जिससे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों पर प्रेशर, टॉक्सिक वर्क कल्चर और मार्केट शेयर में गिरावट आयी है। इस मामले में सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुद सामने आकर सफाई दी है।
रेडइट पर शेयर की गई इस पोस्ट में कंपनी पर ये आरोप लगाया गया है कि जौमेटो अपने कॉम्पीटिटर, जैसे कि स्विगी और जेप्टो कैफे की तुलना में मार्केट शेयर खो रहा है। जिसके जवाब में, कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 7 ऑर्डर जौमेटो से करने का आदेश दिया गया है और कॉम्पीटिटीव प्लेटफॉर्मों से ऑर्डर पर बैन लगाया है। साथ ही पोस्ट में एक्स फूड डिलीवरी हेड राकेश रंजन को अचानक काम से बर्खास्त करना समेत कई और दावे शामिल हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में जौमेटो के एक इंटरनल व्हिसलब्लोअर द्वारा कंपनी में गंभीर मुसीबत आने की आशंका जतायी गई है, जिसे सीईओ दीपिंदर गोयल ने पूरी तरीके से बकवास करार दिया है। ये विवाद रेडइट पर एक पोस्ट के जरिए सामने आया, जिसमें जौमेटो के एक कर्मचारी ने कंपनी के वर्क कल्चर और कॉम्पीटिटीव कंडीशन पर सवाल उठाए हैं।
इस व्हिसलब्लोअर ने दावा किया कि जौमेटो अपने कॉम्पीटिटर्स, जैसे जेप्टो कैफे और स्विगी की तुलना में मार्केट शेयर खो रहा है। इसके जवाब में, कर्मचारियों को जौमेटो से हर महीने कम से कम 7 ऑर्डर देने के लिए कहा गया और कॉम्पीटिटीव प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर करने पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा, पोस्ट में कंपनी के इंटरनल कल्चर को टॉक्सिक बताया गया और यह आरोप लगाया गया कि फूड डिलीवरी वर्टिकल के पूर्व सीईओ राकेश रंजन को एक टाउन हॉल मीटिंग के तुरंत बाद हटा दिया गया था।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जौमेटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ये सब बकवास है। न तो हम मार्केट शेयर खो रहे हैं, न ही हम कभी अपने कर्मचारियों को जौमेटो से ऑर्डर करने के लिए मजबूर करने वाले हैं। हम स्वतंत्रता के अधिकार का मजबूती से समर्थन करते हैं।