निर्यात और आयात (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : हाल ही में भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने इंपोर्ट और एक्सपोर्ट को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए हैं। जिसके आधार पर पता चला है कि भारत का अमेरिका को गुड्स एक्सपोर्ट मई के महीने में बढ़ गया है। मई के महीने में इस आंकड़े में 16.93 प्रतिशत की बढ़त आयी है। साथ ही इस बढ़त के साथ एक्सपोर्ट अब 8.83 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
मई के महीने में भारत ने अमेरिका से इंपोर्ट की मात्रा को घटा दिया था और इस गिरावट के साथ इंपोर्ट घटकर 3.62 अरब डॉलर पर आ गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले 2 शुरूआती महीनों यानी अप्रैल से मई में अमेरिका को भारत का एक्सपोर्ट 21.78 प्रतिशत बढ़कर 17.25 अरब डॉलर हो गया, जबकि इंपोर्ट 25.8 प्रतिशत घटकर 8.87 अरब डॉलर हो गया।
वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने स्टील, एल्युमीनियम और वाहन कलपुर्जों पर अमेरिका में लगाए गए हाई टैरिफ ड्यूटी के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत अमेरिका को स्टील एवं एल्युमिनियम का बहुत ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं करता है। अग्रवाल ने कहा है कि जहां तक वाहन कलपुर्जों का सवाल है तो इस पर सभी देशों के लिए एकसमान टैरिफ है, लिहाजा हमने इस सेक्टर पर कोई बड़ा असर नहीं देखा है।
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि लंबे समय तक यह व्यवस्था जारी रहने का कुछ असर दिख सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ देशों को इस टैरिफ से छूट मिलती है तो इसका असर इंडियन कंपनियों पर पड़ सकता है। अमेरिका ने इन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है।
पैसेंजर व्हीकल को लेकर SIAM ने पेश की रिपोर्ट, मई के महीने में सालाना आधार पर आयी गिरावट
हालांकि, मई के महीने में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई, सऊदी अरब, बांग्लादेश, इटली, फ्रांस, मलेशिया और ब्राजील को एक्सपोर्ट में गिरावट आयी है। इंपोर्ट के मोर्चे पर पिछले महीने रूस, इराक, सऊदी अरब, इंडोनेशिया और कतर से आने वाली खेप में गिरावट आयी है। वहीं यूएई, जापान, कोरिया, सिंगापुर और जर्मनी से इंपोर्ट में बढ़त हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)