ऑटोमोबाइल सेक्टर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : डोमेस्टिक पैंसेजर्स व्हीकल की मई महीने में होलसेल सेल्स को लेकर सियाम ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके आधार पर ये जानकारी मिली है कि मई के महीने में सालाना आधार पर होलसेल सेल्स में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है और ये घटकर 3,44,656 यूनिट्स पर रह गई है। जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 3,47,492 यूनिट्स पर थी।
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, इस साल टू व्हीलर व्हीकल्स की होलसेल सेल्स में वित्त वर्ष 2024-25 के मई महीने में 2.2 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है और इस बढ़त के साथ ये सेल्स 16,55,927 यूनिट पर आ गई है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने अपने बयान में कहा है कि सभी व्हीकल सेगमेंट ने मई 2025 में स्टेबल परफॉ्र्म किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पैंसेजर्स व्हीकल सेगमेंट में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन टोटल 3.45 लाख यूनिट्स की सेल्स मई में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा सेल्स रही।
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, पैंसेजर्स व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया की डोमेस्टिक सेल्स में मई 2024 में 1,44,002 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 1,35,962 यूनिट्स रह गई। इसके साथ ही यह इस सेगमेंट में लीडिंग रही।
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, डोमेस्टिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2024 के मई के महीने में 43,218 यूनिट्स की तुलना में 52,431 यूनिट्स की सेल की, जबकि हुंडई मोटर इंडिया ने मई 2024 में 49,151 यूनिट्स की तुलना में 43,861 यूनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स दर्ज की।
टू व्हीलर व्हीकल्स सेगमेंट में मोटरबाइक की सेल्स मई 2024 में 10,38,824 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 10,39,156 यूनिट्स पर लगभग स्थिर रही। दूसरी ओर, स्कूटर की सेल्स पिछले महीने 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507 यूनिट हो गई, जबकि मई 2024 में यह 5,40,866 यूनिट रही थी।
Gold Rate Update: सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई के साथ गोल्ड रेट 99000 के पार
डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 3 व्हीलर की सेल्स मई में सालाना आधार पर 55,763 यूनिट्स की तुलना में 3.3 प्रतिशत नीचे गिरकर 53,942 यूनिट रह गई। मेनन ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के द्वारा 6 महीने से भी कम समय में 3 बार रेपो रेट में कुल 1 प्रतिशत की कटौती और सामान्य से ज्यादा मानसून का पूर्वानुमान कुछ ऐसे संकेतक हैं, जो आने वाले महीनों में चीजों को बेहतर एवं उपभोक्ता भावना को बढ़ावा देकर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)