शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराए हुए पाकिस्तान ने अमेरिका की मदद से भारत के आक्रामण से बचने के लिए सीजफायर समझौता करने की कोशिश की। हालांकि पिछले 5 दिनों में भारत के लिए काफी अच्छी खबर आयी है। पिछले 4 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने के लिए मिली है, जिसके कारण भारत की कमाई में बेहद बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 5 दिनों में शेयर मार्केट के 21.50 करोड़ से ज्यादा निवेशकों की लॉटरी लग गई। आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का घमंड तोड़ने के बाद शेयर मार्केट में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की गई। जिसके कारण इंवेस्टर्स को 5 दिनों में 26.44 लाख करोड़ रुपये का सीधा फायदा हुआ है।
सबसे खास बात तो ये है कि दुनिया के किसी भी बड़े बाजार में पहले कभी इतनी तेजी देखने के लिए नहीं मिली थी, लेकिन इंडियन शेयर मार्केट में वो तेजी देखी गई है। ये तेजी ऐसे समय पर देखी गई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध के हालात देखने के लिए मिले, जिसमें दुनिया की दूसरी महाशक्ति चीन भी पाक के साथ खड़ी थी। इसके बाद भी भारतीय शेयर मार्केट ने ना सिर्फ बेहतरीन ढ़ंग से अपने आपको संभाले रखा, बल्कि दुनिया के सभी मार्केट्स के मुकाबले में सबसे ज्यादा रिटर्न भी दिया।
बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सीजफायर के बाद जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार, 9 मई को जब शेयर मार्केट बंद हुआ था, तब सेंसेक्स 79,454.47 अंकों पर क्लोज हुआ था। खास बात तो ये है कि पिछले हफ्ते के आखिरी के दो ट्रेडिंग डे में गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया था। सोमवार से भारत के शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। 16 मई तक यानी शेयर बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स 82,330.59 अंकों पर पहुंच गया था। जिसका मतलब है कि सेंसेक्स में पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में 2,876.12 अंकों की बढ़त देखने के लिए मिली यानी निवेशकों को सेंसेक्स ने 3.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
मुकेश अंबानी की तुर्किये को दो टूक, अब पाकिस्तान के साथी की होगी हालत खराब
साथ ही दूसरी ओर एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने सेंसेक्स के मुकाबले में ज्यादा कमाई कराई है। आंकड़ों के अनुसार 9 मई को निफ्टी गिरने के बाद 24,008 अंकों पर क्लोज हुआ था। किसे पता था कि आने वाले हफ्ते यानी सीजफायर होने के बाद निफ्टी रॉकेट बन जाएगा और सेंसेक्स से ज्यादा कमाई कराएगा। लेकिन ये बात पूरी तरह से सच साबित हो गई। इन 5 कारोबारी दिनों में निफ्टी में 1,011.8 अंकों की तेजी देखने को मिली और 16 मई को 25,019.80 अंकों पर बंद हुआ था। खास बात तो ये है कि इन 5 कारोबारी दिनों में निफ्टी ने निवेशकों को 4.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जो सेंसेक्स के मुकाबले में भी काफी ज्यादा है।