टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक संकट का माहौल जारी है। इस संकट के बीच भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है। एक समय था जब ग्लोबल टेक्सटाइल सेक्टर सप्लाई चेन में बांग्लादेश का राज हुआ करता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह से विपरीत है। बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव के कारण इस देश को लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इसका भरपूर फायदा हो रहा है। अमेरिका और यूके को किए जाने वाले एक्सपोर्ट्स में भारत की पकड़ मजबूत हो गयी है।
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने हाल ही में भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिससे ये पता चला है कि भारत की टेक्सटाइल कंपनियां ये अनुमान लगा रही है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मांग में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस रिपोर्ट के आधार पर ये बताया जा रहा है कि अमेरिका और यूनाइटेड किंग्डम को एक्सपोर्ट करने वाले टेक्सटाइल एक्सपोर्ट्स में भारतीय बाजार के योगदान में 2023 के मुकाबले 2024 में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। साल 2023 में अमेरिका को किए जाने वाले एक्सपोर्ट्स में भारत की 6 प्रतिशत हिस्सेदारी हुआ करती थी, जो साल 2024 में बढ़कर 7 प्रतिशत तक हो चुकी है। साथ ही यूके को किे जाने वाले टेक्सटाइल एक्सपोर्ट्स में भारत का योगदान साल 2023 में 5 प्रतिशत हुआ करता था, जो साल 2024 में बढ़कर 6 प्रतिशत तक हो गया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के आधार पर ये पता चला है कि ग्लोबल टेक्सटाइल सेक्टर में एक बहुत ही बड़ा बदलाव दिखायी दे रहा है और बांग्लादेश में हो रही राजनीतिक उछल-पुथल के कारण रिटेलर्स के लिए भारत एक बेहद शानदार ऑप्शन के तौर पर उभर रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इमर्जिंग मार्केट के टेक्सटाइल हब में चुनौतियों के कारण भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के लिए भी ये शानदार मौका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश जो एक समय में टेक्सटाइल एक्सपोर्ट्स का दिग्गज देश हुआ करता था, वहीं अब आंतरिक तनाव के कारण पिछड़ गया है। इतना ही नहीं वियतनाम में हाई फैक्टर कॉस्ट भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। इसके कारण उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर के अच्छे दिन दोबारा लौट सकते हैं।