शेयर मार्केट (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल वैश्विक रुझानों, महंगाई के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह उम्मीद जताई है। इसके अलावा, मानसून की प्रगति और व्यापार वार्ता से संबंधित घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि कारोबारियों की नजर प्रमुख मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर होगी। डिमांड के रुझान और केंद्रीय बैंक के अगले कदमों का अनुमान लगाने के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति जैसे हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
अजीत मिश्रा ने कहा है कि मानसून की प्रगति और बुवाई के रुझानों से भी बाजार प्रभावित होगा, क्योंकि इनका असर ग्रामीण खपत पर होता है। उन्होंने बताया कि वैश्विक मोर्चे पर, व्यापार वार्ता और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव से निवेशकों की भावना प्रभावित होगी। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,188.99 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड (प्रॉपटी मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजारों में धीरे-धीरे तेजी आएगी, जिसे आरबीआई द्वारा उम्मीद से अधिक ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद से समर्थन मिलेगा।” उन्होंने कहा कि इस बीच, अमेरिकी शुल्क में अप्रत्याशित बदलाव और मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव सहित वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अस्थिरता पैदा हो सकती है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई आक्रामक कटौती से वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ने की संभावना है।
गौतम अडाणी की सैलरी कितनी? जान कर रह जाएंगे दंग; उनसे ज्यादा कंपनी के सीईओ की इनकम
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी की शुक्रवार को शेयर बाजार के लिए काफी उथल-पूथल भरा रहा। आखिरी कारोबार के दिन सुबह से ही निवेशकों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की आने वाली रिपोर्ट पर थीं। इसके चलते बाजार ने धीमी शुरुआत की। दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले। हालांकि MPC की रिपोर्ट आने के बाद दोनों सूचकांकों में उछाल देखने को मिला।
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की रिपोर्ट आने से पहले शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार कररहाथा। बीएसई सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 81,318.51 पर खुला था। जबकि एनएसई निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,732.70 पर कारोबार कर रहा था।