एलआईसी (सौ. सोशल मीडिया )
LIC Jeevan Anand Policy: इस युग में हर कोई अपने भविष्य के लिए सेविंग करने के बारे में ज्यादा सोचता है। अगर आप भी इसी बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देते है, जो आपके भविष्य के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
जी हां आज हम एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बात कर रहे हैं। ये पॉलिसी छोटी-छोटी सेविंग करके फ्यूचर में आपको एक बड़ा फंड देती हैं। साथ ही ये पॉलिसी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
आपको बता दें कि ये पॉलिसी आपको ना सिर्फ फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है बल्कि आने वाले कल के लिए मोटा रिटर्न भी देती है। इस स्कीम की सबसे खास तो ये है कि सिर्फ 45 रुपये रोज की सेविंग से आप 25 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए इसके कैलक्यूलेशन के बारे में जानते हैं।
आम तौर पर लोग ये सोचते हैं कि बड़ा फंड तैयार करने के लिए हमेशा बड़ी अमाउंट की जरूरत होती है, लेकिन एलआईसी की ये स्कीम स्मॉल इंवेस्टमेंट से ही बड़ा फंड तैयार करने का मौका देती है। यदि आप जीवन आनंद पॉलिसी में हर महीने 1,358 रुपये यानी 1 दिन में सिर्फ 45 रुपये बचाते हैं, तो आप 35 साल के इंवेस्टमेंट के बाद लगभग 25 लाख रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको लाइफ इंश्योरेंस की सिक्योरिटी भी मिलती है और बोनस के कारण आपके फंड में भी बढ़त होती है।
यदि आप इसी पॉलिसी में 35 साल तक लगातार हर साल 16300 रुपये जमा करते हैं, तो आपका टोटल इंवेस्टमेंट 5,70,500 रुपये तक हो जाएगा। पॉलिसी के मैच्योर होने पर ना सिर्फ आपका मूलधन वापस मिलता है, बल्कि उसमें बोनस के तौर पर करीब 20 लाख रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी जुड़कर मिलता है। इसमें करीब 11,50,000 रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के तौर पर, करीब 8,60,000 रुपये रिविजनरी बोनस और बेसिक सम एश्योर्ड के तौर पर करीब 5,00,000 रुपये मिल सकते हैं। कुल मिलाकर मैच्योरिटी पर आपको लगभग 25 लाख रुपये का फंड मिलता है।’
ये भी पढ़ें :- फिर से गरजे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, बोले – रूस ने खोया अपना सबसे बड़ा ऑयल कस्टमर
इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये भी है कि इसमें डबल बोनस का फायदा मिलता है। एलआईसी हर साल पॉलिसीहोल्डर्स को रिविजनरी बोनस देती है और मैच्योरिटी के टाइम पर लमसम फाइनल बोनस भी ऐड करती है।