एसएंडपी ग्लोबल (सौजन्य : सोशल मीडिया)
Credit Ratings Of Top 10 financial institutions: रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने हाल ही में लॉन्ग-टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है। इस लिस्ट में एसएंडपी ने 7 इंडियन बैंकों और 3 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को शामिल किया है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने जिन बैंक और एनबीएफसी कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस का नाम शामिल हैं। इन 10 वित्तीय संस्थानों की रेटिंग “बीबीबी-/पॉजिटिव/ए-3” से बढ़ाकर “बीबीबी/स्टेबल/ए-2” कर दी गई है।
यह कदम ग्लोबल रेटिंग एजेंसी द्वारा भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग बढ़ाने के बाद उठाया गया है। यह 18 सालों में एसएंडपी द्वारा देश का पहला सॉवरेन अपग्रेड है, इससे पहले साल 2007 में भारत को इंवेस्टमेंट ग्रेड बीबीबी- में अपग्रेड किया गया था। मई 2024 में, एजेंसी ने भारत के लिए अपने आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया था।
एसएंडपी ग्लोबल के अनुसार, भारत के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स को देश की मजबूत आर्थिक विकास गति का लाभ मिलता रहेगा। उसे उम्मीद है कि अगले 12-24 महीनों में इंडियन बैंक पर्याप्त असेट्स क्वालिटी, अच्छी लाभप्रदता और बेहतर पूंजीकरण बनाए रखेंगे।
रेटिंग एजेंसी ने 10 वित्तीय संस्थानों की दीर्घकालिक जारीकर्ता क्रेडिट रेटिंग बढ़ाने के साथ-साथ, इनकी स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल यानी एसएसीपी के अपने आकलन को भी संशोधित किया है। एसएंडपी ने कहा कि कई भारतीय वित्तीय संस्थानों की रेटिंग भारत पर हमारी सॉवरेन रेटिंग द्वारा सीमित होती है। ऐसा देश में कार्यरत वित्तीय संस्थानों पर सॉवरेन रेटिंग के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव के कारण है।
गुरुवार को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड और टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की क्रेडिट रेटिंग को ‘बीबीबी-‘ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया था और आउटलुक को स्थिर बताया था।
ये भी पढ़ें :- Fastag ने पहले ही दिन दिखाया दम, सालाना टोल पास को 1.4 लाख यूजर्स ने खरीदा
आपको बता दें कि एसएंडपी ग्लोबल एक वैश्विक स्तर की रेटिंग एजेंसी है। जो कई देशों की अर्थव्यवस्था से जुड़ी रेटिंग जारी करती हैं। ये रेटिंग एजेंसी अक्सर भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर भी रेटिंग जारी करती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)