एचडीएफसी बैंक (सौजन्य :- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप भी एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो जाती है। अब आपको इस बैंक से लोन लेना काफी महंगा साबित हो सकता है, साथ ही इसके कारण आपकी ईएमआई भी बढ़ सकती है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने अपने कुछ लोन्स पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट यानी एमसीएलआर बढ़ाने का फैसला लिया है। इस रेट को 0.05 फीसदी यानी 5 बेसिस पाइंट बढ़ाने पर विचार किया है। इसी के साथ इस बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी वाले लोन के भी रेट्स बढ़ा दिए हैं।
यदि आप एक दिन के लिए लोन ले रहे है, तो इसके लिए एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत से बढ़कर 9.15 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा भी एक महीने वाले एमसीएलआर रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद ये 9.20 प्रतिशत हो गया है। दूसरी मैच्योरिटी वाले लोन के लिए एमसीएलआर रेट में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 7 नवंबर से यानी आज से लागू होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें :- औंधे मुंह गिरा रुपया, अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पिछली मौद्रिक नीति समिति बैठक में अपनी रेपो रेट की दरों को 10वीं बार स्थिर रखने का फैसला लिया है। ये रेट अभी भी यथावत 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आरबीआई के इस फैसले के बाद ही एचडीएफसी बैंक ने इन दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है। आरबीआई की एमपीसी की बैठक 9 अक्टूबर 2024 को हुई थी। इस एमपीसी में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट ना बढ़ाने की बात कही थी।
एचडीएफसी बैंक ने इससे पहले भी अपने लोन को महंगे किए थे और सितंबर 2024 के महीने में चुनिंदा अवधि के लोन के लिए दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जिन्हें कर्ज लेने के लिए बेंचमार्क दरें होती हैं, उन्हें भी निर्धारित करने वाली दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। एचडीएफसी बैंक ने प्रमुख रुप से एमसीएलआर वाली दरों में बढ़ोत्तरी को फैसला लिया है।