
गूगल ट्रेंड्स में 'इनकम टैक्स' से ज्यादा सर्च होता है 'बजट' (सोर्स-AI डिज़ाइन)
Google trends Budget 2026 data: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 9वां बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश होने से पहले और बाद में गूगल पर सर्चिंग के दिलचस्प ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं। आंकड़ों के अनुसार लोग ‘इनकम टैक्स’ से ज्यादा ‘बजट’ कीवर्ड का इस्तेमाल कर जानकारी खोजते हैं। गूगल के पिछले तीन सालों के डेटा से पता चलता है कि बजट की लोकप्रियता और जिज्ञासा काफी अधिक है।
30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच गूगल पर ‘बजट’ कीवर्ड ‘इनकम टैक्स’ पर भारी पड़ता है। आम आदमी को इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद तो होती है लेकिन सर्च वॉल्यूम बजट का ही अधिक रहता है। डेटा के अनुसार देश की बड़ी आबादी बजट के हाइलाइट्स और वित्त मंत्री के भाषण की तलाश करती है।
साल 2023 में दिल्ली में 75 प्रतिशत लोगों ने ‘बजट’ और 25 प्रतिशत ने ‘इनकम टैक्स’ सर्च किया था। उत्तर प्रदेश में यह अनुपात 74 और 26 प्रतिशत रहा जबकि बिहार में 73 बनाम 27 प्रतिशत का आंकड़ा दिखा। केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में इनकम टैक्स की सर्चिंग 30 प्रतिशत से कुछ ज्यादा दर्ज की गई थी।
2024 चुनावी साल था और सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था जिसमें टैक्स सर्च काफी कम रही। दिल्ली में बजट की सर्चिंग 81 प्रतिशत तक पहुंच गई थी जबकि इनकम टैक्स केवल 19 प्रतिशत पर सिमट गया। अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में हालांकि इनकम टैक्स को लेकर 40 प्रतिशत से अधिक सर्चिंग देखी गई थी।
पिछले साल यानी 2025 में इनकम टैक्स की सर्चिंग में बढ़ोतरी हुई क्योंकि 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री हुई थी। दिल्ली में बजट की सर्चिंग 72 प्रतिशत और इनकम टैक्स की 28 प्रतिशत रही जो पिछले वर्षों से काफी अधिक थी। उत्तर प्रदेश में 74 प्रतिशत लोगों ने बजट के बारे में और 26 प्रतिशत ने टैक्स के बारे में जानकारी खोजी।
गूगल ट्रेंड्स के अनुसार लोग बजट के बाद हाइलाइट्स और हिंदी में भाषण सुनने के लिए अधिक उत्साहित रहते हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री के भाषण का समय और लाइव अपडेट्स जैसे कीवर्ड्स भी सर्च चार्ट में सबसे ऊपर रहते हैं। टैक्स स्लैब और कैलकुलेटर जैसे विषयों पर भी लोग बजट के बाद गहनता से जानकारी जुटाते हैं।
12 लाख की छूट मिलने के बाद ‘न्यू बनाम ओल्ड टैक्स स्लैब’ और ‘टैक्स रिबेट मीनिंग’ जैसे कीवर्ड सर्च किए गए। इनकम टैक्स कैलकुलेटर का उपयोग कर लोग यह समझने की कोशिश करते हैं कि उनकी बचत पर कितना असर पड़ेगा। बजट 2026 को लेकर भी इसी तरह के डिजिटल रुझान दिखने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: History of Rail Budget: साल 2017 में मोदी सरकार ने बजट से जुड़ी अंग्रेजों की इस परंपरा को किया था खत्म
निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार 9वां बजट पेश कर देश की पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री बनेंगी। जिस तरह हर घर का अपना एक बजट होता है वैसे ही देश के बजट पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। पूरे देश को उम्मीद है कि इस बार भी बजट में आम आदमी के हितों का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
Ans: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
Ans: गूगल ट्रेंड्स के अनुसार 'बजट' कीवर्ड की सर्चिंग 'इनकम टैक्स' की तुलना में हमेशा ज्यादा रहती है।
Ans: 2025 में सरकार द्वारा 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने के कारण इसकी सर्चिंग बढ़ी थी।
Ans: दिल्ली में बजट सर्चिंग का स्तर 72 प्रतिशत से 81 प्रतिशत के बीच रहा है, जो टैक्स सर्च से कहीं अधिक है।
Ans: वह लगातार 9वीं बार बजट पेश करने वाली भारत की पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी।






