गूगल क्लाउड (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी सेक्टर में अहम भूमिका निभाने वाले गूगल क्लाउड की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है। गूगल क्लाउड के उपाध्यक्ष और भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर यानी एमडी बिक्रम सिंह बेदी ने कहा है कि एक बहुत बड़े कंज्यूमस मार्केट और ग्लोबल इकोनॉमी के तौर पर भारत की भूमिका इसे कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते और स्ट्रेटिजिकली सबसे अहम मार्केट में से एक बनाती है।
बेदी ने पीटीआई-भाषा से कहा है कि हम भारत को टू डायमेंशनल मार्केट के रूप में देखते हैं। पहला डायमेंशन उस पैमाने से जुड़ा है जिस पर हम काम करते हैं, आपको इस पैमाने पर बहुत ज़्यादा देश नहीं मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि भारत का एक दूसरा डायमेंशन भी है। एक निर्माता इकोनॉमी के तौर पर – भारत दुनिया के लिए निर्माण करता है, और गूगल क्लाउड में हम वर्ल्ड के लिए निर्माण करने के लिए कई कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं। भारत साफ तौर से हमारे लिए एक बहुत ही अहम बाजार है और गूगल क्लाउड के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
गूगल क्लाउड भारत में दो क्लाउड एरिया, मुंबई और दिल्ली को ऑपरेट करते है। दोनों को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी द्वारा प्रमाणित किया गया है। ये फाइनेंशियल सर्विसेज,हेल्थ सर्विस, ई-कॉमर्स और टेलीकॉम समेत विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों की एक अलग कैटेगरी का समर्थन करते हैं।
इसने भारत में लैंडिंग के साथ सब-सी केबल प्रोजेक्ट्स में भी इंवेस्ट किया है, जिसमें रमन, मिस्ट और आईएएक्स शामिल हैं। भारत में गूगल क्लाउड की सर्विस लेने वालों में एचडीएफसी समूह, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो 24/7, मणिपाल हॉस्पिटल्स, फ्लिपकार्ट, मीशो, अदाणी समूह, जियो और एयरटेल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
हथियार खरीदने के मामले में कतर से भी आगे है भारत, लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश
वास्तव में इंटरनेट-आधारित प्रक्रिया और कंप्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है। गूगल एप्स क्लाउड कंप्यूटिंग का एक उदाहरण है जो बिजनेस ऐप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)